ETV Bharat / state

जशपुर में बैगा ने 18 दिन की बीमार बच्ची को गर्म लोहे से दागा, हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती - Baby girl burnt with hot iron

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 1, 2024, 10:29 PM IST

जशपुर में बैगा ने 18 दिन की बीमार बच्ची को गर्म लोहे से दाग दिया. बच्ची की हालत गंभीर है. बच्ची का शिशु अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Baby girl burnt with hot iron
18 दिन की बीमार बच्ची को गर्म लोहे से दागा

जशपुर में बैगा ने 18 दिन की बीमार बच्ची को गर्म लोहे से दागा

जशपुर: जशपुर में 18 दिन की बच्ची को बैगा ने गर्म लोहे से सैकड़ों जगह दाग दिया. बताया जा रहा है कि बच्ची के माता पिता बच्ची का इलाज बैगा से करवाने गए थे. बैगा ने दुधमुंही बच्ची के शरीर को गर्म लोहा से दगवा दिया. बच्ची के शरीर पर सैंकड़ों जगह जले हुए निशान हैं. फिलहाल बच्ची का इलाज शिशु अस्पताल में जारी है.

बीमार बच्ची को बैगा के पास लेकर गए परिजन: दरअसल, ये पूरा मामला जशपुर के पत्थलगांव का है. यहां के ग्राम पंचायत मुड़ापारा के करंगाबहला में 18 दिन के बच्ची के शरीर को गर्म लोहे से दागने का मामला सामने आया है. बच्चे के शरीर पर नश में काला रंग दिखाई देने और पेट फूलने के कारण परिजनों ने डॉक्टर से इलाज न कराकर अंधविश्वास के कारण बैगा के पास झाड़फूंक के लिए ले गए. बैगा ने झाड़फूंक कर बच्ची के पेट पर सैकड़ों जगह पर गर्म लोहे से दाग दिया. अब बच्चा घायल है. उसे उपचार के लिए पत्थलगांव के एक निजी अस्पताल में में भर्ती कराया गया है.

बच्ची पीलिया से थी पीड़ित: इस मामले में बच्ची के माता पिता का कहना है कि वे लोगों के कहने पर बैगा के पास लेकर गए. बैगा ने बच्ची के शरीर को गर्म लोहे से जला दिया.वहीं, इस मामले में शिशु चिकित्सक डॉ बी एल भगत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पीलिया को अलसी कहते हैं, जो बच्चों में होता है. इस बच्ची को कई जगहों पर दागा गया है, इसके लिए मैंने पहले भी लोगों को जागरूक किया है कि अगर बीमारी हो तो उसे इलाज के लिए अस्पताल लाएं ना कि बैगा गुनिया के पास जाए.

बैगा गुनिया को इसके लिए जागरूक भी किया गया है कि किसी भी तरह की कोई बीमारी हो तो उसे अस्पताल इलाज के लिए भेजें. पूर्व में भी निर्देश दिए गए हैं. इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई करेंगे.-डॉ जेम्स मिंज, खंड चिकित्सा अधिकारी

बता दें कि भले ही लोग जागरूक हो रहे हों लेकिन छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में आज भी कई लोग बैगा पर भरोसा करते हैं. बैगा से इलाज के चक्कर में लोग चिकित्सक के पास नहीं जाते हैं. कई बार इसके चक्कर में बीमार की जान भी चली जाती है.

दुर्ग में बरगद के पेड़ से निकल रहा पानी, बड़ी संख्या में लोगों ने शुरू की पूजा अर्चना
बलौदा बाजार में नाग को पीने के लिए मिला दूध, क्या सांपों को पसंद है मिल्क
आस्था या अंधविश्वास! मैनपाट के इस मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति का बढ़ रहा आकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.