गजब ! डीसी को ही दे दी एक्सपायर हो चुकी कोल्ड ड्रिंक, फिर शामत तो आनी ही थी - Expired Cold Drink

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 1:48 PM IST

Expired Cold Drink

Expired Cold Drink to Solan DC: हिमाचल प्रदेश में एक दुकानदार ने जिले के सबसे बड़े अधिकारी यानी जिला उपायुक्त को ही एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक दे दी. जिसके बाद उसकी छोड़िए पूरे जिले के दुकानदारों की शामत आ गई.

सोलन: गर्मियों के मौसम में कोल्ड ड्रिंक कौन नहीं पीना चाहता, लेकिन आपकी छोटी सी लापरवाही आपको बीमार कर सकती है. अगर आपने कोल्ड ड्रिंक समेत कोई भी खाने-पीने की चीज बिना एक्सपायरी चेक किए इस्तेमाल कर ली. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में तो गजब ही हो गया यहां एक दुकानदार ने तो डीसी साहब यानी जिला उपायुक्त को ही एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक पकड़ा दी.

क्या है पूरा मामला ?

मामला सोलन जिले की अर्की तहसील का है जहां जिला उपायुक्त मनमोहन शर्मा एक दुकान पर रुके थे. जहां एक दुकानदार ने उन्हें कोल्ड ड्रिंक पीने को दी. गनीमत रही कि कोल्ड ड्रिंक पीने से पहले डीसी सोलन ने बोतल पर लिखी एक्सपायरी डेट चेक कर ली. कोल्ड ड्रिंक की एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी. अब जिले के सबसे बड़े अधिकारी को एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक दी थी तो शामत आनी ही थी.

फिर क्या हुआ ?
डीसी साहब को एक्सपायरी डेट वाली कोल्ड ड्रिंक देने वाले दुकानदार के पैरों तले जमीन खिसक चुकी थी. डीसी के जरिये फोन की घंटियां संबंधित विभागों में गूंजने लगी और फिर शुरू हुआ सैंपल भरने और नोटिस देने का दौर. दुकानदार के साथ-साथ कोल्ड ड्रिंक सप्लाई करने वाली कंपनी को भी नोटिस दिया गया है और जवाब मांगा गया है कि बाजार में एक्सपायर हो चुकी कोल्ड ड्रिंक कैसे बेची जा रही है. जिला उपायुक्त के साथ हुई घटना का असर पूरे जिले में देखने को मिल रहा है.

खाद्य आपूर्ति विभाग कर रहा छापेमारी
खाद्य आपूर्ति विभाग कर रहा छापेमारी

पूरा जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. खासकर खाद्य सुरक्षा विभाग पर सवाल उठने लगे. आनन-फानन में विभाग के अधिकारियों ने अर्की में कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया. जहां 2 दुकानों में एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक्स पाई गई. विभाग ने इस पर कार्रवाई करते हुए 5 सैंपल भरे हैं यही नहीं विभाग ने कोल्ड ड्रिंक डीलर्स को भी सख्त निर्देश जारी किए हैं. जिन भी दुकानों में एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक्स पड़ी हैं, उस स्टॉक को रिकॉल करने और ऐसा ना करने पर एक्शन की चेतावनी दी गई है.

जागो ग्राहक जागो
गर्मियों के दौरान ठंडे पेय पदार्थों की बिक्री बढ़ जाती है जिसके कारण कुछ दुकानदार पुराने स्टॉक को भी बेचते हैं. ऐसे में सबसे पहले एक ग्राहक के रूप में लोगों को जिम्मेदार होना होगा और कोई भी सामान खरीदते वक्त उसपर अंकित एक्सपायरी डेट जरूर देखें. कई बार दुकानदार एक्सपायरी सामान को कम कीमत पर या डिस्काउंट पर बेचते हुए भी पाए गए हैं. लेकिन एक्सपायरी डेट का सामान खरीदने से बचना चाहिए क्योंकि एक्सपायर हो चुकी खाने-पीने की चीजें आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती हैं.

जिला उपायुक्त को दी गई एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक से साफ जाहिर है कि ऐसा सामान बाजार में बिक रहा है. विभाग ने छापेमारी की है तो कुछ दुकानों से ऐसी कोल्ड ड्रिंक और सामान भी मिला है. जो बताता है कि एक्सपायर हो चुका सामान भी धड़ल्ले से बिक रहा है. इस एक उपभोक्ता के रूप में सबसे ज्यादा आपको जागरुक रहने की जरूरत है.

विभाग ने दुकानों से भरे सैंपल
विभाग ने दुकानों से भरे सैंपल

एक्शन में आया विभाग

खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त अरुण चौहान ने बताया कि "डीसी सोलन का आदेश आया था कि अर्की में एक्सपायरी डेट की बिक रही कोल्ड ड्रिंक्स के संदर्भ में कार्रवाई करें. इसके बाद अर्की में कोल्ड ड्रिंक्स के पांच सैंपल भरे गए हैं. दो दुकानों में एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक भी बरामद हुई. विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में कार्रवाई की जा रही है. कोल्ड ड्रिंक के सैंपल को जांच के लिए सीटीएल कंडाघाट भेज दिया है."

यही नहीं ये मामला पेश आने के बाद सोलन से लेकर अर्की तक खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट है और सोलन शहर में भी इसको लेकर कार्रवाई की गई है. सोलन शहर में भी DC सोलन मनमोहन शर्मा के आदेशों के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने कोल्ड ड्रिंक्स से लेकर जूस और सॉफ्ट ड्रिंक से लेकर अन्य खाने-पीने की चीजों के सैंपल भरे जा रहे हैं.

खाद्य सुरक्षा विभाग नगर निगम सोलन के सहायक आयुक्त डॉ. अतुल ने बताया कि "डीसी सोलन के आदेशों के बाद शहर में कोल्ड ड्रिंक्स को लेकर निरीक्षण किया गया है, इसमें देखा जा रहा है कि कोई भी एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक बाजार में बिक तो नही रही है. जिसे देखते हुए विभाग ने 10 सैंपल भरे हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है"

ये भी पढ़ें: कंगना ने ऐसा क्या कहा कि हिमाचल से दिल्ली तक मची हलचल

ये भी पढ़ें: कुल्लू में खाई में गिरी कार, 4 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.