ETV Bharat / state

सात समंदर पार, तोड़ मजहब की दीवार इश्क हुआ, कैसे शिवराज ने समधी संग कुणाल-रिद्धी को एक किया - Shivraj Son Inter Religion Marriage

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 6:28 PM IST

Updated : May 23, 2024, 6:37 PM IST

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के छोटे शादी करने जा रहे हैं. आज भोपाल में बेहद करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में बेटे कुणाल की सगाई रिद्धी से हुई है. दोनों की लव मैरिज होने जा रही है. बता दें कुणाल जैन धर्म की लड़की से शादी करने जा रहे हैं. जानिए कौन हैं शिवराज के होने वाले समधी...

SHIVRAJ SON INTER RELIGION MARRIAGE
शिवराज के बेटे कुणाल ने रिद्धी जैन से की सगाई (ETV Bharat)

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के छोटे बेटे कुणाल चौधरी अब विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनका विवाह भोपाल के जाने-माने डॉक्टर की पोती रिद्धी जैन से होने जा रहा है. कुणाल और रिद्धी दोनों अमेरिका में साथ पढ़ते थे. तभी से दोनों एक दूसरे को पंसद करते थे. इसकी खबर दोनों परिवारों को पहले से ही थी, जिसके बाद अब कुणाल और रिद्धी की सगाई कर दी गई. सगाई कार्यक्रम में दोनों परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए. सगाई के बाद शिवराज परिवार में खुशी का माहौल है.

SHIVRAJ SON INTER RELIGION MARRIAGE
कुणाल रिद्धी की सगाई की तस्वीर (ETV Bharat)

अमेरिका में हुआ प्यार अब होगी लव मैरिज

कुणाल चौधरी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे हैं. उन्होंने अपनी हायर एजुकेशन अमेरिका से की थी. 2015 से 2018 के बीच न्यूयार्क अमेरिका के रटगर्स बिजनेस स्कूल और फिर एनवाईयू स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से हायर एजुकेशन के दौरान उनकी मुलाकात रिद्धी से हुई. वे भी उनके साथ ही पढ़ती थीं. इसी दौरान दोनों की दोस्तों प्यार में बदलती चली गई. बताया जाता है कि दोनों ही परिवार वालों को इसकी जानकारी पहले से थी. बाद में परिवार ने दोनों को विवाह बंधन में बांधने का निर्णय किया. इसके बाद शिवराज के छोटे बेटे और रिद्धी जैन का सगाई समारोह कर दिया गया. सगाई समारोह शिवराज सिंह चौहान उनकी पत्नी साधना सिंह, बड़े बेटा कार्तिकेय के अलावा इंदरमल जैन और उनके निकट संबंधियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ.

SHIVRAJ SON INTER RELIGION MARRIAGE
माता पिता और बहन के साथ रिद्धी जैन (ETV Bharat)

कौन बनेंगे शिवराज के समधी

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे की सगाई भोपाल के जाने माने डॉक्टर इंदरमल जैन की पोती से हुई है. निशात कॉलोनी में रहने वाले आईएम जैन के बेटे संदीप जैन हैं, जो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समधी बनने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बेदह करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में यह रोका कार्यक्रम किया गया है.

SHIVRAJ SON INTER RELIGION MARRIAGE
रिद्धी जैन के माता पिता (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

परिणाम से पहले शिवराज के घर खुशियों की दस्तक, बेटे कुणाल ने रिद्धि जैन से की सगाई

शिवराज विदिशा लोकसभा जीत बनेंगे सांसद तो बेटे कार्तिकेय का प्रमोशन पक्का! बुधनी विधायक रेस में नया नाम

भोपाल में बिजनेस करते हैं कुणाल चौहान

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल मेसर्स सुंदर फूड्स एंड डेयरी के मैनेजिंग पार्टनर हैं. उनकी कंपनी भोपाल और आसपास के शहरों में दूध, घी, पनीर, लस्सी जैसे दुग्ध उत्पाद और पानी की सप्लाई करती है. 2017 में बड़ा इंवेस्टमेंट कर यह डेयरी विदिशा में खोली गई थी.

Last Updated : May 23, 2024, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.