ETV Bharat / state

शिवपुरी में बिना रायल्टी गिट्टी का परिवहन कर रहे थे डंपर, पुलिस ने तीनों चालकों पर दर्ज किया मामला

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 8:48 PM IST

Shivpuri Police Caught 3 Dumpers: शिवपुरी में पुलिस ने बिना रॉयल्टी परिवहन करने वाले तीन डंपर को पकड़ा है. पुलिस तीनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

shivpuri police caught 3 dumpers
शिवपुरी में बिना रायल्टी गिट्टी का परिवहन कर रहे थे डंप

शिवपुरी में बिना रायल्टी गिट्टी का परिवहन कर रहे थे डंपर

शिवपुरी। कोलारस-थानांतर्गत पूरनखेड़ी टोल प्लाजा से पुलिस ने शुक्रवार को पूरनखेड़ी टोल प्लाजा से तीन डंपरों को जब्त किया है. तीनों डंपरों में अवैध गिट्टी भरी हुई थी. डंपर चालकों के पास कोई रायल्टी नहीं थी. पुलिस ने तीनों डंपर चालकों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है.

डंपर चालकों के पास नहीं थी रॉयल्टी

एसडीओपी विजय यादव ने बताया 'लंबे समय से ग्रामीणों द्वारा उन्हें शिकायत दर्ज कराई जा रही थी कि बदरवास के ग्राम बामौर में कई लोग अवैध रूप से खनन कर रहे हैं. यहां तक कि उनकी निजी जमीनों में भी अवैध खनन किया जा रहा है. इसी आधार पर शुक्रवार को जब उन्होंने पूरनखेड़ी टोल टैक्स पर वाहन चैकिंग करवाई तो वहां से गिट्टी से भरे तीन डंपर निकले. तीनों डंपरों को रोक कर पुलिस ने उनकी चैकिंग करवाई. डंपर के चालकों से गिट्टी की रायल्टी मांगी गई. इस दौरान पुलिस डंपर चालकों की वीडियो भी बनाई. जिसमें उन्होंने स्वीकार किया है कि उनके पास गिट्टी की रायल्टी नहीं है.'

Shivpuri Police Caught 3 Dumpers
पुलिस ने डंपर किया जब्त

पुलिस ने तीनों डंपरों के चालकों परविंदन सिंह, प्रकाश व हरकन बघेल के खिलाफ चोरी सहित अवैध खनन की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा जो डंपर जब्त किए गए हैं. उनमें से एक डंपर भाजपा पदाधिकारी का है. जो कोलारस से भाजपा के पूर्व विधायक के पुत्र भी है. इसके अलावा एक डंपर कांग्रेस नेता का है, जो पूर्व में कांग्रेस के पार्षद और पदाधिकारी भी रहे है.

यहां पढ़ें...

मौत बन कर हाईवे पर दौड़ रहे हैं डंपर

कोलारस पुलिस ने रॉयल्टी न होने के चलते आज तीनों डंपरों को पकड़ा है, लेकिन एमपी ट्रांसपोर्ट की बेवसाइट से खुलासा हुआ है. इनमें से दो डंपर मौत बनकर सड़क पर दौड़ रहे थे. इनमें एक डंपर भाजपा नेता देवराज एसोसिएट फर्म के नाम है. बता दें कि एक डंपर का इंश्योरेंस सितंबर 23 को ही खत्म हो चुका है. साथ ही डंपर की फिटनेस नवंबर 23 को एक्पायरी हो चुकी है. इसी क्रम में दूसरे डंपर का इंश्योरेंस अप्रैल 2020 को ही खत्म हो चुका है. फिटनेस दिसंबर 2023 को एक्सपायरी हो चुकी है. वहीं पकड़े गए तीसरे डंपर का इंश्योरेंस वर्ष 2019 के बाद कराया ही नहीं गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.