ETV Bharat / state

शिवपुरी अपहरण मामले में नया मोड़, कोटा पुलिस को मिला CCTV फुटेज, इंदौर से भी कनेक्शन

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 6:27 PM IST

Shivpuri Student Kidnap In Kota: एमपी के शिवपुरी जिले की युवती के कोटा में अपहरण मामले में नया मोड़ सामने आया है. राजस्थान की कोटा पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है. जिसमें युवती दो लड़कों के साथ रेलवे स्टेशन पर नजर आ रही है. वहीं राजस्थान पुलिस की एक टीम जांच करने एमपी के इंदौर पहुंची है. इंदौर से भी युवती का कनेक्शन सामने आया है.

shivpuri student kidnap in kota
शिवपुरी अपहरण मामले में नया मोड़, कोटा पुलिस को मिला CCTV फुटेज

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की बेटी का राजस्थान के कोटा में अपहरण का मामला चर्चाओं में है. इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तुरंत एक्शन लिया और बेटी को सुरक्षित वापस लाने का आश्वासन दिया. वहीं अब इस घटनाक्रम को लेकर एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यह सीसीटीवी में लड़की दो लड़कों के साथ नजर आ रही है. हालांकि इस फुटेज के आधार पुलिस लोकेशन ट्रेस कर मामले की जांच में जुटी हुई है. इसके साथ ही जांच के लिए कोटा की पुलिस एमपी के इंदौर जिला पहुंची है. पढ़िए क्या है पूरा मामला...

लापता युवती का सीसीटीवी आया सामने

दरअसल, कोटा में किडनैप हुई शिवपुरी की युवती के अपहरण मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है. लापता छात्रा को जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी फुटजे में देखा गया है. यह फुटेज 18 मार्च का बताया जा रहा है. कोटा पुलिस जांच करने जयपुर पहुंची है. सीसीटीवी फुटजे के आधार पर युवती की लोकेशन के बारे में पता लगाया जा रहा है. बता दें इस फुटेज में युवती के साथ दो युवक भी नजर आ रहे हैं. वहीं कोटा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने मामले की जानकारी लेने और सहयोग की बात कही है.

जांच के लिए इंदौर और भोपाल पहुंची राजस्थान पुलिस

इसके अलावा राजस्थान पुलिस की एक टीम जांच के लिए एमपी के इंदौर भी पहुंची है. लापता युवती का इंदौर से भी कनेक्शन बताया जा रहा है. एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि 'छात्र के अपहरण मामले में कोटा पुलिस की एक टीम इंदौर और एक टीम भोपाल आई है. कोटा पुलिस को इंदौर में कार्रवाई करना है. जिसके लिए उन्होंने संपर्क किया था. इंदौर क्राइम ब्रांच की एक टीम कोटा पुलिस की मदद करने के लिए दी गई है. उन्होंने बताया कि अपहरण हुई छात्रा पहले इंदौर शहर में पढ़ाई करने आई थी. उस दौरान इंदौर में ही एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई थी. राजस्थान पुलिस इस पूरे मामले को इस एंगल से भी जोड़कर देख रही है.'

शिवपुरी की बेटी का कोटा में अपहरण

मंगलवार के शिवपुरी जिले की बेटी का राजस्थान के कोटा में अपहरण का मामला सामने आया है. बता दें शिवपुरी जिले के धाकड़ परिवार की बेटी पढ़ाई के लिए राजस्थान के कोटा गई हुई थी. जहां वह कोटा के विज्ञान नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर से नीट (NEET) की तैयारी कर रही थी. मंगलवार को बेटी के पिता को खबर मिली की उनकी बेटी का अपहरण हो गया है. करीब 48 घंटे बाद अपहरणकर्ताओं ने युवती के पिता से संपर्क किया. अपहरणकर्ताओं ने वाट्सएप के जरिए पीड़ित पिता को एक फोटो भेजी. साथ ही एक अकाउंट नंबर शेयर कर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी. वहीं पैसे ने देने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी. बता दें फोटो में युवती के दोनों हाथ-पैर बंधे हुए हैं.

सिंधिया ने दिया पिता का आश्वासन

वहीं यह मामला सामने आते ही केंद्र मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तुरंत राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा से फोन पर बात की. केंद्रीय मंत्री मामले में संजीदगी से कार्रवाई करते हुए बेटी को सुरक्षित वापस लाने की बात कही. इसके बाद केंद्रीय मंत्री युवती के पिता से भी फोन पर बात की. जहां उन्होंने कहा कि 'आप चिंता मत करिए, यह मेरी जिम्मेदारी है. हम उसे सुरक्षित वापस लाएंगे. वह आपकी ही नहीं मेरी भी बेटी है.'

यहां पढ़ें...

शिवपुरी की बेटी का कोटा में अपहरण, पीड़ित पिता से सिंधिया बोले- "चिंता मत करो मेरी जिम्मेदारी है, आपकी ही नहीं मेरी भी बेटी है"

जबलपुर में जेल से छूटते ही लड़की के भाई और पिता को उतारा मौत के घाट, लाश को फ्रिज में टुकड़े करके छिपाया

युवती को पहले मिल चुकी है धमकी, इंदौर में युवक ने किया परेशान

मामले की जानकारी मिलते ही युवती के पिता परिवार सहित तुरंत कोटा पहुंचे. जहां उन्होंने कोटा थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया. पूरा परिवार अभी कोटा में ही है. वहीं पिता ने ये भी बताया कि 'पोहरी अनुविभाग क्षेत्र के जरियाखेड़ा गांव का रहने वाले रिंकू धाकड़ उनकी बेटी को परेशान करता था. इसकी शिकायत इंदौर पुलिस में दर्ज कराई थी. इसके बाद बेटी के नंबर पर अनुराग सोनी और हर्षित नाम के लड़कों द्वारा धमकी मिलने लगी थी. इसके बाद बेटी को इंदौर से वापस शिवपुरी बुला लिया था. बेटी 6 माह तक शिवपुरी रही थी. बाद में उसे नीट की तैयारी के लिए कोटा भेज दिया था.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.