ETV Bharat / state

शिवपुरी के खेतों में भीषण आग, लपटों पर भारी पड़ा ग्रामीणों का देसी जुगाड़, बच गई फसल - SHIVPURI MASSIVE FIRE IN FIELDS

शिवपुरी और कटनी में आग से भारी नुकसान हुआ है. शिवपुरी में गेहूं की फसल में तो कटनी में 3 घरों में आग.

SHIVPURI Massive fire IN fields
शिवपुरी में खेतों में भीषण आग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 10, 2025 at 1:40 PM IST

Updated : April 10, 2025 at 2:53 PM IST

3 Min Read

शिवपुरी : शिवपुरी जिले के रन्नौद तहसील के तहत आने वाले ग्राम ऐड़वारा के खेतों में बुधवार सुबह भीषण आग लगी. ग्रामीणों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. जिन खेतों में आग लगी, वहां सिर्फ गेहूं का भूसा रखा हुआ था. किसानों ने अपनी फसल निकाल ली थी. इसके अलावा कुछ खेतों में फसल कटी हुई रखी थी. आग वहां पहुंच पाती, उससे पहले ही किसानों ने जांबाजी दिखाते हुए जमीन को जोतना शुरू कर दिया, जिससे आग उन खेतों तक नहीं पहुंच पाई, जहां कटी फसल रखी थी. ग्रामीणों की ये देसी जुगाड़ काम कर गई.

ग्रामीणों ने टैंकरों से बुझाई आग

ग्रामीण उपेंद्र यादव के अनुसार "सुबह करीब 11 बजे खेतों में आग लगी देखी. देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि 5 सौ बीघा में फैले खेतों को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों का कहना है "आग पर करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर 3 बजे काबू पाया जा सका." ग्रामीणों का आरोप है "उपेंद्र यादव ने इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को फोन लगाए गए लेकिन किसानों को कोई मदद नहीं मिल सकी. जब ग्रामीणों ने अपने पानी के टैंकरों से आग बुझा ली, तब आखिरी समय में फायर बिग्रेड और रन्नौद तहसीलदार मौके पर पहुंचे." इस हादसे में रामवीर यादव के खेत में रखे 80 पाइप जलकर खाक हो गए, जबकि कई किसानों का करीब 4 सौ क्विंटल भूसा जलकर खाक हो गया.

लपटों पर भारी पड़ी ग्रामीणों की देसी जुगाड़ (ETV BHARAT)
SHIVPURI Massive fire IN fields
शिवपुरी में आग से भारी नुकसान (ETV BHARAT)

फायर बिग्रेड से गिरकर टूटे ग्रामीण के पैर

आग बुझाने के लिए ऐडवारा गांव पहुंची फायर बिग्रेड से जब आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था तो कई ग्रामीण फायर बिग्रेड पर चढ़ गए. ग्रामीणों का कहना है कि इस दौरान किसान देवेंद्र यादव फायर बिग्रेड से नीचे गिर गया. हादसे में उसके दोनों पैर टूट गए. घायल को तुरंत अस्पताल भेजा गया. ग्रामीणों का कहना है कि अगर सारे गांव वाले मिलकर प्रयास नहीं करते तो आग से खेतों में रखी फसल को भारी नुकसान हो सकता था.

कटनी में फैली आग ने तीन घरों को चपेट में लिया (ETV BHARAT)

कटनी में फैली आग ने तीन घरों को चपेट में लिया

उधर, कटनी जिले के चाका के जंगल में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से 3 मकान जलकर राख हो गए. गनीमत ये रही जिस वक्त मकानों में आग लगी परिवार के लोग खेती के काम से गए थे. तहसीलदार ने क्षेत्रीय पटवारी से घटना की जांच रिपोर्ट मांगी है. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के लिए जी-जान से प्रयास किए. किसी ने हैंडपंप से पानी लाकर बुझाने की कोशिश की, तो किसी ने बर्तनों और कुप्पों में पानी भरकर आग पर डाला. इसके बाद भी तीनों घरों में रखा सामान खाक हो गया.

शिवपुरी : शिवपुरी जिले के रन्नौद तहसील के तहत आने वाले ग्राम ऐड़वारा के खेतों में बुधवार सुबह भीषण आग लगी. ग्रामीणों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. जिन खेतों में आग लगी, वहां सिर्फ गेहूं का भूसा रखा हुआ था. किसानों ने अपनी फसल निकाल ली थी. इसके अलावा कुछ खेतों में फसल कटी हुई रखी थी. आग वहां पहुंच पाती, उससे पहले ही किसानों ने जांबाजी दिखाते हुए जमीन को जोतना शुरू कर दिया, जिससे आग उन खेतों तक नहीं पहुंच पाई, जहां कटी फसल रखी थी. ग्रामीणों की ये देसी जुगाड़ काम कर गई.

ग्रामीणों ने टैंकरों से बुझाई आग

ग्रामीण उपेंद्र यादव के अनुसार "सुबह करीब 11 बजे खेतों में आग लगी देखी. देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि 5 सौ बीघा में फैले खेतों को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों का कहना है "आग पर करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर 3 बजे काबू पाया जा सका." ग्रामीणों का आरोप है "उपेंद्र यादव ने इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को फोन लगाए गए लेकिन किसानों को कोई मदद नहीं मिल सकी. जब ग्रामीणों ने अपने पानी के टैंकरों से आग बुझा ली, तब आखिरी समय में फायर बिग्रेड और रन्नौद तहसीलदार मौके पर पहुंचे." इस हादसे में रामवीर यादव के खेत में रखे 80 पाइप जलकर खाक हो गए, जबकि कई किसानों का करीब 4 सौ क्विंटल भूसा जलकर खाक हो गया.

लपटों पर भारी पड़ी ग्रामीणों की देसी जुगाड़ (ETV BHARAT)
SHIVPURI Massive fire IN fields
शिवपुरी में आग से भारी नुकसान (ETV BHARAT)

फायर बिग्रेड से गिरकर टूटे ग्रामीण के पैर

आग बुझाने के लिए ऐडवारा गांव पहुंची फायर बिग्रेड से जब आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था तो कई ग्रामीण फायर बिग्रेड पर चढ़ गए. ग्रामीणों का कहना है कि इस दौरान किसान देवेंद्र यादव फायर बिग्रेड से नीचे गिर गया. हादसे में उसके दोनों पैर टूट गए. घायल को तुरंत अस्पताल भेजा गया. ग्रामीणों का कहना है कि अगर सारे गांव वाले मिलकर प्रयास नहीं करते तो आग से खेतों में रखी फसल को भारी नुकसान हो सकता था.

कटनी में फैली आग ने तीन घरों को चपेट में लिया (ETV BHARAT)

कटनी में फैली आग ने तीन घरों को चपेट में लिया

उधर, कटनी जिले के चाका के जंगल में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से 3 मकान जलकर राख हो गए. गनीमत ये रही जिस वक्त मकानों में आग लगी परिवार के लोग खेती के काम से गए थे. तहसीलदार ने क्षेत्रीय पटवारी से घटना की जांच रिपोर्ट मांगी है. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के लिए जी-जान से प्रयास किए. किसी ने हैंडपंप से पानी लाकर बुझाने की कोशिश की, तो किसी ने बर्तनों और कुप्पों में पानी भरकर आग पर डाला. इसके बाद भी तीनों घरों में रखा सामान खाक हो गया.

Last Updated : April 10, 2025 at 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.