ETV Bharat / state

मैहर में अमरपाटन नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट आया हाइवा - MASSIVE FIRE BROKE OUT IN MAIHAR

मैहर में अमरपाटन नेशनल हाईवे पर आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है. यहां गिट्टी लेकर आये हाइवा में भीषण आग लग गई.

HIVA BURNT TO ASHES IN MAIHAR
मैहर में शॉर्ट सर्किट से हाइवा में लगी भीषण आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 9, 2025 at 7:28 PM IST

2 Min Read

मैहर: जिले के अमरपाटन नेशनल हाईवे पर मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां गिट्टी खाली कर रही हाइवा में अचानक आग लग गई. देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना पर अमरपाटन थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

हाईटेंशन लाइन से लगी आग

दरअसल, अमरपाटन थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे के करीब मंगलवार को हाइवा गिट्टी खाली करने आया था. गिट्टी अनलोड करते समय हाइवा बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट आ गया. पलक झपकते ही हाइवा में आग लग गई. कुछ ही मिनटों में आग ने भीषण रूप ले लिया.

अमरपाटन नेशनल हाईवे पर हाइवा में लगी भीषण आग (ETV Bharat)

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू

आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही अमरपाटन थाना की पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, फायर ब्रिगेड टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था.

आगजनी की घटना पर अमरपाटन थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने कहा, "मंगलवार देर शाम हाइवा में आग लगने की सूचना मिली थी. यह हादसा गिट्टी खाली करते समय बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने के वजह से हुआ था. हाइवा पूरी तरह से जल चुका है. दमकल विभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं, पूरे मामले पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है."

मैहर: जिले के अमरपाटन नेशनल हाईवे पर मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां गिट्टी खाली कर रही हाइवा में अचानक आग लग गई. देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना पर अमरपाटन थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

हाईटेंशन लाइन से लगी आग

दरअसल, अमरपाटन थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे के करीब मंगलवार को हाइवा गिट्टी खाली करने आया था. गिट्टी अनलोड करते समय हाइवा बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट आ गया. पलक झपकते ही हाइवा में आग लग गई. कुछ ही मिनटों में आग ने भीषण रूप ले लिया.

अमरपाटन नेशनल हाईवे पर हाइवा में लगी भीषण आग (ETV Bharat)

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू

आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही अमरपाटन थाना की पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, फायर ब्रिगेड टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था.

आगजनी की घटना पर अमरपाटन थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने कहा, "मंगलवार देर शाम हाइवा में आग लगने की सूचना मिली थी. यह हादसा गिट्टी खाली करते समय बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने के वजह से हुआ था. हाइवा पूरी तरह से जल चुका है. दमकल विभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं, पूरे मामले पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.