ETV Bharat / state

शाइन सिटी घोटाला; लोगों के 60,000 करोड़ हड़पे, मास्टरमाइंड राशिद का भाई गिरफ्तार; एक लाख का था इनाम - Shine City Scam

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 4:02 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 9:46 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

शाइन सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड (Shine City Fraud) के सीएमडी राशिद नसीम के भाई आकिब नसीम को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आकिब पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.

लखनऊ : शाइन सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक का फर्जीवाड़ा किया है. शाइन सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी राशिद नसीम पर लखनऊ पुलिस ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है, लेकिन राशिद नसीम फर्जीवाड़ा कर जुटाए गए 60 हजार करोड़ रुपए की रकम के साथ दुबई में ऐश कर रहा है. हालांकि, लखनऊ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शाइन सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी राशिद नसीम के भाई आकिब नसीम को गिरफ्तार किया है. आकिब नसीम भी धोखाधड़ी में हिस्सेदार था, जिसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम है.

asdf
पुलिस ने दी यह जानकारी.

आरोप है कि दोनों भाइयों राशिद नसीम और आकिब नसीम ने मिलकर हजारों लोगों को जमीन व फ्लैट देने के नाम पर धोखा दिया है. जिसको लेकर शाइन सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड पर 250 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) भी शाइन सिटी को लेकर जांच कर रही है.

लखनऊ क्राइम टीम व मड़ियांव पुलिस ने बुधवार को आकिब नसीम को सीतापुर रोड स्थित मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. लंबे समय से लखनऊ पुलिस को इसकी तलाश थी. क्राइम ब्रांच व लखनऊ पुलिस की टीम को सर्विलांस के माध्यम से यह पता चला था कि आकिब मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन के पास आने वाला है. जिसके बाद क्राइम टीम प्रभारी व मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी करते हुए आकिब को मोहबुल्लापुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें : शाइन सिटी घोटाला: ED टीम ने छह ग्रामीणों से की पूछताछ, जमीन बेचने का ब्यौरा मांगा - Shine City Scam

यह भी पढ़ें : 60 हजार करोड़ के शाइन सिटी घोटाले के मास्टर माइंड राशिद नसीम का एजेंट गिरफ्तार, ED ने दबोचा

Last Updated :Apr 11, 2024, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.