ETV Bharat / state

लवली आनंद का प्रचार प्रसार अभियान शुरू, पताही में बोलीं- 'अबकी बार 400 नहीं...401 के पार' - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 1, 2024, 9:51 PM IST

लवली आनंद
लवली आनंद

बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद जेडीयू के टिकट पर शिवहर सीट से चुनाव लड़ रही हैं. लवली आनंद हाल में ही जेडीयू में शामिल हुई थी. भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुरोध पर शिवहर सीट जेडीयू को दे दी है. शिवहर में छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाने हैं. लवली आनंद ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. पढ़ें, विस्तार से.

शिवहर: बिहार के शिवहर लोकसभा सीट से जदयू के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने क्षेत्र में दौरा शुरू कर दिया है. लगातार लोगों के बीच जा रही है. उनसे समर्थन मांग रही है. उन्होंने नारा दिया अबकी बार 401 के पार. लवली आनंद ने कहा कि पीएम मोदी ने अबकी बार 400 के पार का नारा दिया है. मैं कहती हूं कि अबकी बार 401 के पार. इसमें शिवहर सीट भी जोड़ लीजिए.

"शिवहर में कोई लड़ाई ही नहीं है. यहां की जनता ने ठान लिया है कि फिर से एक बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. इसके लिए हम सभी लगे हैं. इस बार 400 के पार नारे के साथ ही हम लोग मैदान में रहेंगे."- लवली आनंद, शिवहर से जदयू प्रत्याशी

फूल माला पहनाकर किया स्वागतः पताही प्रखंड में शिवहर की एनडीए उम्मीदवार लवली आनंद ने भ्रमण किया. इस दौरान उनका जगह-जगह फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि जनता का अपार प्यार मिल रहा है. लोग मिलने के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं. खास कर महिलाओं में अलग ही उत्साह नजर आ रहा है. चुनाव में क्या मुद्दे होंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम लोग शिवहर के लिए नए नहीं है. आनंद मोहन यहां से दो बार सांसद रहे हैं.

शिवहर में विकास की गंगा बहेगीः लवली आनंद ने बोला कि भले दोनों टर्म मिलाकर ढाई साल ही रहा है. उस विकट परिस्थिति में भी शिवहर के विकास में रफ्तार ला दिया था. आज तो देश में डबल इंजन की सरकार है. ऐसे में विकास की गंगा बहेगी. हम लोगों का मुद्दा रहा है कि शिवहर के लोगों को रेल की सुविधा मिले. वह आज भी बरकरार है.

इसे भी पढ़ेंः Sheohar Lok Sabha Seat पर 2009 से एक ही पार्टी का कब्जा, इस बार बदलाव की मूड में जनता, जानें समीकरण - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः लवली आनंद के लिए भाजपा ने कुर्बान कर दी शिवहर सीट, रमा देवी का पत्ता साफ!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.