ETV Bharat / state

लवली आनंद के लिए भाजपा ने कुर्बान कर दी शिवहर सीट, रमा देवी का पत्ता साफ!

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 19, 2024, 11:24 AM IST

Updated : Mar 19, 2024, 12:34 PM IST

Sheohar Lok Sabha seat : लोकसभा चुनाव 2024 में सीटों के बंटवारे को लेकर तमाम पार्टियों में उठापटक जारी है. एनडीए में भी सीटों को लेकर कई मामलों में पेंच फंसा है. इसी बीच खबर है कि शिवहर से सांसद रमा देवी का पत्ता कट चुका है, क्योंकि भाजपा ने ये सीट लवली आनंद के लिए कुर्बान कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

लवली आनंद के लिए भाजपा ने कुर्बान कर दी शिवहर सीट
लवली आनंद के लिए भाजपा ने कुर्बान कर दी शिवहर सीट

शिवहरः बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद जेडीयू के टिकट पर शिवहर सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. लवली आनंद सोमवार को ही जेडीयू में शामिल हुई हैं. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह ने लवली आनंद को जेडीयू में शामिल कराया. भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुरोध पर शिवहर सीट जेडीयू को दे दी है. इस तरह यहां से पिछले 3 बार की सांसद रमा देवी का पत्ता एक तरह से कट चुका है.

भाजपा ने कुर्बान कर दी शिवहर सीटः शिवहर सीट जाने के बाद अब देखना यह होगा कि रमा देवी को भाजपा कौन सी जिम्मेदारी देती है. बता दें कि रमा देवी की उम्र 74 साल की हो गई है. रमा देवी ने भाजपा के टिकट पर 2009, 2014 और 2019 का चुनाव जीता था. अब चर्चा है कि बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद जेडीयू के टिकट पर शिवहर सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. दरअसल भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुरोध पर शिवहर सीट जेडीयू को दे दी है.

जेडीयू में शामिल हुई लवली आनंद
जेडीयू में शामिल हुई लवली आनंद

शिवहर से लवली आनंद लड़ सकती हैं चुनाव: एक सप्ताह पहले खबर आई थी कि आनंद मोहन, चेतन आनंद और लवली आनंद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले थे और शिवहर सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. आनंद मोहन तो सजायाफ्ता हैं तो वे चुनाव नहीं लड़ सकते. लिहाजा लवली आनंद एक बार फिर शिवहर सीट से चुनाव मैदान में उतर सकती हैं. नीतीश कुमार ने लवली आनंद के लिए भाजपा से शिवहर सीट जेडीयू के खाते में देने की मांग की थी और अब खबर आ रही है कि यह सीट जेडीयू के खाते में चली भी गई है.

फ्लोर टेस्ट में चेतन ने दिया था एनडीए का साथः अब शिवहर सीट से लवली आनंद का चुनाव लड़ना पक्का माना जा रहा है. लवली आनंद के जेडीयू में आने और लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अटकलबाजी तभी से शुरू हो गई थी, जब चेतन आनंद ने इसी साल 12 फरवरी को नीतीश कुमार के विश्वास प्रस्ताव के दौरान एनडीए के साथ बैठने का फैसला किया था. उसके बाद से अटकलों का बाजार गर्म हो गया था.

बिहार पीपुल्स पार्टी से राजनीति में आईं लवलीः आपको बता दें कि बिहार पीपुल्स पार्टी के बैनर तले लवली आनंद राजनीति में आई थीं. बिहार की राजनीति में एक समय लवली आनंद का जादू चलता था और युवा वोटर लवली आनंद के दीवाने थे. 12 दिसंबर 1966 को वैशाली में जन्मीं लवली आनंद की शादी 1991 में आनंद मोहन से हुई थी. लवली आनंद दो बेटे और एक बेटी की मां हैं.

ये भी पढ़ेंः

'A TO Z की पार्टी नहीं है RJD', JDU में शामिल होने के बाद तेजस्वी पर भड़कीं लवली आनंद

आनंद मोहन के छोटे बेटे अंशुमन आनंद जदयू में शामिल, कहा- 'युवाओं को जोड़ेंगे पार्टी से'

शिवहर से JDU की उम्मीदवार हो सकती हैं लवली आनंद, पति आनंद मोहन के साथ CM नीतीश से मिलीं

Last Updated :Mar 19, 2024, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.