ETV Bharat / state

पत्नी ने कर दी ऐसी हरकत, पति को जाना पड़ गया थाने, बोला- "साहब मुझे बचा लो" - shahdol complaint against wife

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 7:39 PM IST

शहडोल में पत्नी की हरकतों से परेशान पति बुजुर्ग मां के साथ शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर काट रहा है. लेकिन थाने में उसकी शिकायत दर्ज नहीं की जा रही थी, जिससे आहत होकर उसने एसपी के पास पहुंचकर शिकायत की है. पति ने अपनी पत्नी पर गांव के किसी दबंग के साथ अवैध संबंध का भी आरोप लगाया है.

shahdol complaint against wife
पत्नी से प्रताड़ित पति बुजुर्ग मां के साथ काट रहा थाने का चक्कर (ETV Bharat)

शहडोल। जैतपुर थाना क्षेत्र के पैरीबहरा में एक पति अपनी पत्नी की हरकतों से परेशान होकर थाना पहुंच गया. उसने बताया कि वह पत्नी की प्रताड़ना से परेशान है और अपनी बुजुर्ग मां को साथ लेकर थाने के चक्कर काट रहा है. थाने से कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने जिले के एसपी के पास पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की है. पीड़ित पति ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि 'साहब मुझे बचा लो.'

देर रात घर आती है पत्नी

पैराबहरा गांव के राजेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी से परेशान होकर शिकायत की है. उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी देर रात को घर आती है और कुछ पूछने पर जहर खाने की धमकी देती है. उन्होंने बताया कि "बिना बताए कहीं भी चली जाती है और रात को कभी 11 बजे, कभी 12 बजे, तो कभी 4 बजे सुबह पहुंचती है. कुछ पूछने पर बोलती है कि मेरा जो मन करेगा वहीं करूंगी, ज्यादा बोलोगे तो जहर खाकर मर जाऊंगी और जो मेरे घर आएगा उसको भी फंसा दूंगी."

पत्नी पर अवैध संबंध का आरोप

राजेंद्र कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी का गांव के किसी दबंग के साथ अवैध संबंध है. उन्होंने बताया कि घर पर उसके दो बच्चे और बुजुर्ग मां है. लेकिन उसकी पत्नी घर के कामों का ध्यान नहीं रखती है और बिना बताए कहीं भी चली जाती है. पीड़ित पति ने कहा कि "कुछ भी पूछने पर मुझे मार डालने की धमकी देती है. इसलिए मैं थाने में इसकी शिकायत कर रहा हूं लेकिन शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है."

ये भी पढ़ें:

अजब पुलिस का गजब कारनामा, लाखों की चोरी की हजारों में की FIR, शिकायत के वक्त बाइक भी चोरी

दुकान नहीं पेड़ से तोड़कर खाएं गुलाब जामुन, किसान ने लगा दिया पेड़, शुगर करता है कंट्रोल

आवेदन की जांच जारी

शहडोल एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान ने बताया कि "ये जैतपुर थाने का मामला है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत की है, उन्होंने बताया उसकी पत्नी घर में सहयोग नहीं करती है, खाना नहीं बनाती है और घर गृहस्थी के कार्य नहीं संभालती है. उसने अपने पारिवारिक समस्याओं के संबंध में एक आवेदन दिया है. थाना प्रभारी आवेदन की जांच कर रहे हैं. प्रथम दृष्टया यह समझ में आ रहा है कि पारिवारिक मामला है, अगर जांच में कोई तथ्य सामने आएंगे तो आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.