ETV Bharat / state

नाबालिग से ज्यादती मामले में अभियुक्त को 7 साल की सजा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 18, 2024, 7:29 PM IST

Seven years imprisonment to accused
Seven years imprisonment to accused

Seven years imprisonment to accused, जयपुर पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने 9 साल की नाबालिग से ज्यादती करने वाले अभियुक्त को 7 साल की सजा सुनाई है. साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है.

जयपुर. पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-3 महानगर द्वितीय ने नौ साल की नाबालिग से ज्यादती करने वाले अभियुक्त शंकर राम को सात साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि अभियुक्त ने नाबालिग को अकेला देखकर उसके साथ ज्यादती करने का अपराध किया है. ऐसे में उसके प्रति नरमी का रुख नहीं अपनाया जा सकता है.

अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक ललिता संजीव महरवाल ने अदालत को बताया कि घटना को लेकर पीड़िता की मां ने 24 दिसंबर, 2021 को करणी विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में कहा गया कि वह अस्पताल से काम कर घर आई तो उसकी पड़ोसी महिला ने बताया कि पीड़ित को अभियुक्त शंकर राम अपने कमरे में ले गया और उसके साथ लैंगिक हमला किया.

इसे भी पढ़ें - गर्भवती महिला से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा

अभियुक्त ने शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया था. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया. सुनवाई के दौरान नाबालिग पीड़िता ने अदालत को अपने साथ हुए अपराध की जानकारी दी. वहीं, अभियोजन पक्ष की ओर से कुल 14 गवाहों के बयान दर्ज कराए गए. इसके बाद न्यायाधीश ने अभियुक्त को सात साल की सजा सुनाई. साथ ही उस पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.