ETV Bharat / state

सिवान के स्वर्ण व्यवसायी के घर 50 लाख की चोरी, नौकरों ने खाने में दे दी थी नशे की दवाई

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 5, 2024, 12:55 PM IST

सिवान में चोरी
सिवान में चोरी

Theft In Jewellery Shop: सिवान में नौकरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. यहां चोरों ने अपने मालिक के खाने में नशा मिला दिया और बड़े आराम से 50 लाख के गहने और सामान लूटकर फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर.

सिवान: बिहार के सिवान में एक आभूषण व्यपारी के घर 50 से ज्यादा की लूट की घटना को अंजाम दिया है. यहां नौकरों ने अपने मालिक के खाने में नशीली पदार्थ मिला दिया. मालिक के बेहोश होने के बाद करीब 50 के गहने, सामान और कैश की चोरी कर ली. इसके बाद दोनों नौकर फरार हो गए. घटना नगर थाना क्षेत्र के झगड़हवा पीपल के पास की है.

सिवान के स्वर्ण व्यवसायी के घर 50 लाख की चोरी : घटना के संबंध में दुकान मालिक मिठू बाबू ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र में उनकी कनक मंदिर ज्वेलर्स की दुकान है, दुकान से सटा उनका घर भी है. बताया कि कुल 6 स्टाफ उनके घर पर रहते थे, जिसमें दो लोग नेपाली थे. उन्हीं नेपाली स्टाफ ने देर रात वहां मौजूद चारों लोगों को नशीला पदार्थ खाने के साथ मिलाकर खिला दिया.

सिवान में चोरी
सिवान में चोरी

नौकरों ने खाने में मिलाकर खिलाया नशीली पदार्थ : दुकान मालिक ने बताया कि खाना खाने के बाद चारों लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गए, तभी कंपनी के द्वारा आये हुए दोनों नेपाली स्टाफ ने लॉकर खोलकर 50-60 लाख रुपए का सोना, चांदी और कैश लेकर आसानी से फरार हो गए. इस घटना की जानकारी उन्हें तब हुई, जब सुबह काम करने के लिए दो महिला 8 बजे घर पर पहुंची तो दोनों ने देखा कि दरवाजा खुला है और अलमीरा में रखे गहने गायब हैं, वहीं चारों लोग सोए हुए हैं.

कामवाली ने दी घटना की जानकारी: जिसके बाद काम करने आई महिलाएं सबको जगाने लगी, लेकिन जब ये नहीं जागे तब आसपास के लोगों और घर के लोगों को बुलाया. घर वालों के आने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और चारों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं दुकान मालिक के अनुसार 50-60 लाख रुपए के सामानों और कैश को गायब किया गया है. फिलहाल पुलिस सभी के होश में आने का इंतजार कर रही है.

"नौकरों के द्वारा खाना में जहरीली या नशीली पदार्थ मिलाकर सोना-चांदी चोरी कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. कंपनी के द्वरा नेपाली स्टाफ रहते थे. उन्होंने नशीली पदार्थ खिलाकर घटना को अंजाम दिया. चारों अभी भी बेहोशी की हालत में हैं."- सुदर्शन राम, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें: सिवान में मौर्य एक्सप्रेस के AC कोच में भीषण चोरी, लाखों के सामान उड़ा ले गए चोर, सो रहे थे कोच अटेंडेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.