ETV Bharat / state

सर्दी से राहत मिलते ही भोपाल में फिर बदला स्कूलों का टाइम, जानें-अब क्या है जिला प्रशासन का आदेश

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 3:01 PM IST

Bhopal school timing : राजधानी भोपाल में सर्दी से राहत के साथ ही स्कूलों के समय में भी बदलाव कर दिया गया है. राजधानी भोपाल में अब कक्षा पहली से पांचवीं तक के स्कूल सुबह 9:30 बजे से लगेंगे.

Bhopal school timing
सर्दी से राहत मिलते ही भोपाल में फिर बदला स्कूलों का टाइम

भोपाल। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने स्कूलों की टाइमिंग को लेकर नया आदेश जारी किया है. इसके अनुसार भोपाल में अब पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं का समय सुबह 9:30 बजे के बाद रखने का आदेश दिया है. इससे पहले प्रदेश में तेज ठंड को देखते हुए स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से किया गया था. बता दें कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर 20 जनवरी तक भोपाल में कड़ाके की ठंड पड़ी. इसलिए पैरेंट्स की मांग पर छोटे बच्चों को राहत दी गई थी.

10 फरवरी तक यही टाइमिंग रहेगी

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा है कि 10 फरवरी तक पहली से पांचवीं तक के बच्चों को सुबह जल्दी स्कूल ना बुलाया जाए. वहीं 6 से 12 वी तक की कक्षाओं की पूर्व से निर्धारित परीक्षाओं का संचालन संस्थान के निर्धारित समयसारणी के अनुसार होगा. यानी 6वी से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन स्कूल द्वारा निर्धारित समय पर किया जाएगा. यह आदेश सभी शासकीय व निजी विद्यालयों पर लागू रहेगा.

ALSO READ:

भोपाल में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री

गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले दिनों सर्दी से राहत मिलने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा था कि ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों को छोड़कर बाकी जिलों के कलेक्टर स्थानीय जिलों की परिस्थितियों को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव का निर्णय ले सकते हैं. अब मध्य प्रदेश में सर्दी से राहत मिली है. राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 25.5 रिकॉर्ड किया गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि मौसम एक बार फिर पलटी मारेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.