ETV Bharat / state

बागेश्वर धाम महाराज की कथा से पहले बीजेपी नेताओं के पोस्टर देख भड़के चरणदास महंत - LOK SABHA ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 25, 2024, 10:30 PM IST

LOK SABHA ELECTION 2024
पोस्टर लगने पर भड़के चरणदास महंत

कोरिया के चिरमिरी में कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा होने वाली है. कथा के प्रचार प्रसार के लिए बड़े बड़े तोरण द्वार बनाए गए हैं. बैनर पोस्टर भी लगाए हैं. चरणदास महंत अब इन पोस्टरों को देखकर नाराज हो गए हैं.

पोस्टर लगने पर भड़के चरणदास महंत

कोरिया: पत्नी ज्योत्सना महंत के प्रचार के लिए नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत लगातार सभाएं कर रहे हैं. कोरबा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान होना है. कोरिया के चिरमिरी में चुनाव से पहले बागेश्वर धाम महाराज की कथा भी होनी है. कथा की तैयारियों को लेकर आयोजन स्थल पर बड़े बड़े तोरणद्वार बनाए गए हैं. तोरणद्वार में बीजेपी नेताओं के फोटो लगे हैं. प्रचार के दौरान जब नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत कोरिया पहुंचे तो फोटो देख भड़क गए. महंत ने कहा कि ये गलत है. धार्मिक आयोजन में प्रत्याशी का फोटो लगाना ठीक नहीं है.

प्रत्याशी का फोटो पोस्टर में देख नाराज हुए महंत: चरणदास महंत ने कहा कि फ्लेक्सी में प्रत्याशी का फोटो भी छपा है जो गलत है. ऐसा नहीं करना चाहिए था. चुनाव और धर्म दोनों का काम अलग है. धर्म को बाकी कामों से अलग रखना चाहिए. दरअसल चिरमिरी में बागेश्वर महाराज की कथा का पोस्टर लगा था जिसमें कोरबा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय की तस्वीर भी हाथ जोड़े लगी थी. महंत इसी फोटो को देखकर नाराज हुए.

हम सब भगवान को मानते हैं. ईश्वर अल्ला तेरे नाम सबको सम्मति दे भगवान वाली विचारधारा पर कांग्रेस चलती है. चुनाव में धर्म का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए. धीरेन्द्र शास्त्री हनुमान की कथा पढ़ेंगे की रामचन्द्र जी की कथा पढ़ेंगे या मोदी की कथा पढ़ेंगे. चिरमिरी में उनके चाहने वाले ही ऐसी कथा कराते हैं.- चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष

कोरबा लोकसभा सीट पर आमने सामने: कोरबा लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला जोरदार है. भारतीय जनता पार्टी ने सरोज पांडेय को इस बार कोरबा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. सरोज पांडेय का मुकाबला ज्योत्सना महंत से हैं. दोनों प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होने के बाद से ही ज्योत्सना और सरोज पांडेय के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.

महासमुंद का महामुकाबला, मतदाता के साथ मतदानकर्मी भी उत्साहित, चाक चौबंद सुरक्षा - Mahasamund Lok Sabha Election 2024
कांकेर लोकसभा अंतर्गत बालोद में मतदान की तैयारी पूरी, 6 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला - Kanker Lok Sabha election
राजनांदगांव लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए ये हैं सुरक्षा तैयारी, सीएपीएफ, पैरामिलिट्री की 60 कंपनियां तैनात - Rajnandgaon Lok Sabha seat
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.