ETV Bharat / state

'जब ट्रेलर ऐसा तो फिल्म कैसी?', पीएम मोदी के जमुई में दिए बयान पर बरसे आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 5, 2024, 8:58 AM IST

राज्यसभा सांसद मनोज झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए विकास के ट्रेलर वाले बयान पर घेरा है. उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि वो जब उनकी फिल्म का ट्रेलर ऐसा है तो फिल्म कैसी होगी. उनके ट्रेलर में युवाओं को नौकरी की बात क्यों नहीं है? महंगाई का मुद्दा क्यों नदारद है? पढ़ें पूरी खबर-

राज्यसभा सांसद मनोज झा
राज्यसभा सांसद मनोज झा

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जमुई से बिहार में लोकसभा के चुनावी प्रचार को औपचारिक रूप से शुरूआत की. जमुई में एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती के लिए पीएम ने वोट मांगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा था कि 'ये तो ट्रेलर है अभी फिल्म पूरी बाकी है'. पीएम के इसी बयान पर आरजेडी से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए निशाना साधा है.

'फिल्म का ट्रेलर ऐसा तो फिल्म कैसी?' : जब मनोज झा से सवाल किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि 10 साल से देश का विकास हुआ है. यह ट्रेलर है आगे देखिए अगले 10 साल में देश कहां से कहां चला जाएगा. इस पर मनोज झा ने कहा कि जब टेलर इतना खराब है तो फिल्म कैसी होगी?

''कहीं भी ट्रेलर में युवाओं को रोजगार देने की बात नहीं की जा रही है. महंगाई कम करने की बात नहीं की जा रही है. आप समझिए ट्रेलर अगर ऐसा है तो फिल्म कैसी होगी यह भी जनता जानती है.''- मनोज झा, सांसद, आरजेडी, राज्यसभा

'मंच से नौकरी और महंगाई की बात क्यों नहीं?' : राजद के सांसद मनोज झा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी बिहार आए तो मंच से कभी भी नौकरी के बारे में चर्चा नहीं की. उन्होंने कहा कि लोग अभी भी बिहार में समझते हैं कि नौकरी का मतलब तेजस्वी. नौकरी को लेकर उनको चर्चा करना चाहिए कि उन्होंने अपने राज्य में कितने युवाओं को रोजगार देने का काम किया है. इस पर भी नरेंद्र मोदी को बोलना चाहिए था.

'बीजेपी ने भ्रष्टाचारियों से चंदा लिया' : वहीं मनोज झा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इंडियन एक्सप्रेस ने जो रिपोर्ट छपा है उसके अनुसार आप देखिए की कितने भ्रष्टाचारी लोग हैं, जिससे चंदा लिया गया है. अब खुलासा हो गया है कि किस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने वैसे लोगों से चंदा लिया है जो कि भ्रष्टाचार के आरोपी थे या गड़बड़ी करके संपत्ति का अर्जन कर रहे थे. देश की जनता जान रही है.

'मोदी का छल प्रपंच नहीं आएगा काम' : साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को जेल से बाहर आने पर भी उन्होंने अपनी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि एक-एक करके सभी लोग जेल से बाहर आएंगे आप देखते रहिएगा. जो छल प्रपंच उन्होंने किया है, सबकी पोल जल्द ही खुलने वाली है. वहीं पप्पू यादव के नामांकन करने को लेकर उन्होंने कहा कि उनके बारे में हम क्या कहें?

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.