ETV Bharat / state

RJD ने पटना कार्यालय में मनाई संत रविदास की जयंती, बोले जगदानंद-'देश में धर्म और जाति के नाम पर हो रही राजनीति'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 24, 2024, 5:49 PM IST

Saint Ravidas Birth Anniversary: पटना के राजद कार्यालय में शनिवार को संत रविदास की जयंती मनाई गई. जहां प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत कई बड़े नेताओं ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान जगदानंद सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

Saint Ravidas Birth Anniversary
RJD ने पटना कार्यालय में मनाई संत रविदास की जयंती

पटना: राजधानी पटना में राजद पार्टी द्वारा संत रविदास की जयंती मनाई गई. जहां पटना कार्यालय पहुंचे जगदानंद सिंह ने एक तरफ जहां तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की. वहीं, उन्होंने बीजेपी पर भी तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि देश में धर्म और जाति के नाम पर राजनीति की जा रही है, जो कहीं से भी उचित नहीं है.

प्रतिमा पर माल्यार्पण किया: दरअसल, राजद के पटना कार्यालय में संत रविदास जयंती मनाई गई. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं, उन्होंने संत रविदास को सबसे महान संत बताया. उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को समान रूप से देखने वाले संत रविदास आज भी आदर्श हैं. हमारी पार्टी उनके विचारधारा को आगे बढ़ने का काम कर रही हैं.

धर्म के नाम पर हो रही राजनीति: वहीं उन्होंने रविदास की जयंती के बहाने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में धर्म और जाति के नाम पर राजनीति की जा रही है, जो कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल बहुमत के करीब थी. अधिकारियों के बल पर ही हमें चुनाव हराया गया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सब कुछ अधिकारियों के हाथ में सौंप दिया है, यही कारण है कि अधिकारी उन्हें मदद कर रहे हैं.

तेजस्वी ने जनता का विश्वास जीता: इसके साथ ही उन्होंने महागठबंधन की महारैली को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमारी रैली समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का काम करेगी. हम चाहते हैं कि समाज के सभी लोग एक साथ आए. तेजस्वी यादव इसको लेकर लगातार काम कर रहे हैं और जनता का विश्वास जीत रहे हैं.

"तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा में जो भीड़ उमड़ रही है, उससे साफ पता लग रहा कि जनता उनपर विश्वास करती है. उन्हें लगातार जनता का आशीर्वाद भी मिल रहा है. हम लोग महारैली भी करा रहे है. इसका मुख्य उद्देश्य समाजवादी विचारधारा को बचाना और समाज के सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलना है." - जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद

इसे भी पढ़े- BJP में शामिल हुई DIG जयंतकांत की पत्नी स्मृति पासवान, सम्राट चौधरी बोले- 'हमारे PM सभी को बराबर मानते हैं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.