ETV Bharat / state

रीवा में सामने आया हिट एंड रन का केस, बाइक सवार युवक की मौत, सीधी में पेड़ से टकराई बस, 15 से अधिक यात्री घायल

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 27, 2024, 12:33 PM IST

Rewa Hit and Run Case
रीवा में बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर

Rewa Hit and Run Case : मध्य प्रदेश में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रीवा में एक बेलगाम कार ने बाइक सवार युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें युवक हवा में उछल कर डिवाइडर से जा टकराया. सिर में गंभीर चोट आने पर युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, सीधी में पेड़ से एक बस टकरा गई जिसमें 15 से अधिक यात्री घायल हो गये.

रीवा/सीधी। शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमे बाइक सवार एक युवक को पीछे से आ रही एक बेलगाम तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक सवार युवक हवा में उछल गया और इसके बाद सीधा डिवाइडर से जा टकराया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद कार चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन उसके कार का अगला टायर फट गया और कार बीच रास्ते में ही खड़ी हो गई. इस दौरान कार सवार युवक कार छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थनीय लोगों की मदद से कार को धक्का मारकर सड़क से किनारे किया.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी की युवक हवा में उछलकर डिवाइडर से टकराया

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक सवार युवक पहले हवा में उछला इसके बाद डिवाइडर से जा टकराया जिससे बाइक सवार युवक के सिर पर गंभीर चोंट लगी और घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शव को एम्बुलेंस में रखवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया. मृतक युवक कौन है, कहां का रहने वाला है पुलिस इसका पता लगा रही है. इसके अलावा पुलिस की टीम कार चालक की भी तलाश करने में जुटी हुइ है.

सीधी में पेड़ से टकराई बस, 15 से अधिक यात्री घायल

उधर, सीधी में एक पेड़ से यात्री बस टकरा गई जिसमें 15 से अधिक यात्री घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. ये घटना बीती रात की बताई जा रही है. सीधी जिले के जमोड़ी थाने के अंतर्गत पनवार हायर सेकंडरी स्कूल के पास सतना से सीधी आ रही यात्री बस (एमपी 19 पी 3092) अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में बस में सवार करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें:

रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा, ट्रक और बाइक की टक्कर में तीन की मौत, कहीं पड़ा था पैर तो कहीं पड़ा था सिर

उज्जैन में भीषण सड़क हादसा, बस ने मोटर साइकिल सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल

वही, जिला अस्पताल में थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि "घटना सोमवार की रात करीब 10.15 बजे की है. पेड़ से टकराने के बाद यात्री बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से चिपक गया था, जिससे कुछ यात्री बस में ही फंस गए थे. मौके पर पहुंचे जमोड़ी थाना प्रभारी विशाल शर्मा सहित जमोड़ी पुलिस बल द्वारा गैस कटर मशीन मंगाकर बस की क्षतिग्रस्त बॉडी को कटवाया गया. इसके बाद फंसे चार यात्रियों को बाहर निकाला जा सका. घायलों में करीब 6 यात्रियों को गंभीर रूप से चोट आई है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.