ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस 2024 : पुलिस मुख्यालय में DGP साहू ने किया झंडारोहण, पुलिस कमिश्नरेट और ACB मुख्यालय में भी लहराया तिरंगा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 26, 2024, 1:51 PM IST

Republic Day 2024
पुलिस मुख्यालय में DGP साहू ने किया झंडारोहण

Republic Day 2024, राजधानी जयपुर में राजस्थान पुलिस मुख्यालय, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट और एसीबी मुख्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया गया.

पुलिस मुख्यालय में DGP साहू ने किया झंडारोहण

जयपुर. देशभर में 75वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राजधानी जयपुर में राजस्थान पुलिस मुख्यालय, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट और एसीबी मुख्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया गया. पुलिस मुख्यालय में डीजीपी यूआर साहू ने झंडारोहण किया. कमिश्नरेट में पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने झंडारोहण किया. एसीबी मुख्यालय एडीजी हेमन्त प्रियदर्शी ने ध्वाजारोहण किया.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में डीजीपी यूआर साहू ने सुबह 8:30 बजे झंडारोहण किया. डीजीपी यूआर साहू ने झंडारोहण के बाद महानिदेशक पुलिस चयनित कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र वितरण किए. डीजीपी यूआर साहू ने निजी सहायक प्रथम जोधपुर रेंज महेंद्र सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी जिला चित्तौड़गढ़ द्वारकाधीश स्वर्णकार, तीसरी बटालियन आरएसी बीकानेर सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुशील कुमार मीणा, सीआईडी आईबी के सहायक प्रशासनिक अधिकारी वीरेंद्र सिंह, कोटा शहर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप नथिया, सीआईडी आईबी के सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह, आयुक्तालय जोधपुर के वरिष्ठ सहायक जितेंद्र सिंह, आयुक्तालय जोधपुर के वरिष्ठ सहायक जसराज, एटीएस जयपुर के वरिष्ठ सहायक कौशल कुमार मंडावरा, आरएसी मुख्यालय के वरिष्ठ सहायक दीपू सिंह शेखावत, राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर के वरिष्ठ सहायक लोकेश शर्मा और जोधपुर रेंज के वरिष्ठ सहायक चैन सिंह को प्रशंसा पत्र प्रदान किए. इस अवसर पर डीजीपी राजीव शर्मा, डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा और राजेश निर्वाण सहित पुलिस मुख्यालय में तैनात अधिकारी और पुलिस कार्मिक मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस 2024 : भीलवाड़ा में राजस्व राज्य मंत्री वीरेंद्र सिंह और उदयपुर में मंत्री खराड़ी ने किया ध्वजारोहण

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में झंडारोहण : जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह 8.15 बजे झंडारोहण किया. पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने इस मौके पर सभी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को मिठाई वितरित कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रशासन और यातायात राहुल प्रकाश, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम कैलाश चंद्र विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी हेडक्वार्टर (मुख्यालय) राजेन्द्र कुमार मीणा, डीसीपी ईस्ट ज्ञानचन्द यादव, डीसीपी पश्चिम संजीव नैन, डीसीपी ट्रैफिक लक्ष्मण दास, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रेवन्त दान, देवेंद्र शर्मा सहित पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

एसीबी मुख्यालय में भी मना गणतंत्र दिवस : झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय में एडीजी हेमन्त प्रियदर्शी (कार्यवाहक महानिदेशक) ने ध्वाजारोहण किया. सभी ब्यूरो के अधिकारी- कर्मचारियों की ओर से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई और राष्ट्रगान गाया गया. एडीजी हेमन्त प्रियदर्शी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. एसीबी के एडीजी हेमन्त प्रियदर्शी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 94135-02834 पर 24 घंटे सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.