ETV Bharat / state

तलाक, तलाक, तलाक, दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो शौहर ने चिट्ठी भेजकर बीवी से तोड़ा रिश्ता - ratlam triple talaq case

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 9:24 AM IST

Updated : May 22, 2024, 10:01 AM IST

रतलाम के आलोट में पति ने डाक के माध्यम से लेटर भेज कर बीवी को तलाक दे दिया. जिसके बाद महिला ने आलोट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. महिला के मुताबिक, पति और ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे. मांग पूरी नहीं हुई तो पति ने तीन तलाक दे दिया.

RATLAM TRIPLE TALAQ CASE
रतलाम में तीन तलाक का मामला (Etv Bharat)

पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ किया केस दर्ज (Etv Bharat)

रतलाम। रतलाम जिले के आलोट में चिट्ठी पर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. आरोपी डॉक्टर पति ने डाक से तीन बार चिट्ठी भिजवा कर मायके में रह रही अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया. इस अनोखे तलाक के मामले में पीड़िता ने आलोट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मुस्लिम मैरिज प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के अंतर्गत आरोपी पति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.

दहेज नहीं दिया तो दे दिया तलाक

पीड़िता आलोट क्षेत्र की रहने वाली है और उसका पति ईशान उज्जैन का रहने वाला है. दोनों का निकाह नवंबर 2020 में हुआ था. इसके बाद से ही आरोपी पति ईशान और उसके घर वाले पीड़िता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. परेशान होकर महिला अपने मायके चली गई थी. मांग पूरी नहीं होने पर डॉक्टर पति ईशान ने पीड़िता को डाक से तीन बार चिट्ठी भेज कर तीन तलाक कह दिया. पीड़िता ने इसकी शिकायत आलोट पुलिस थाने में की है.

Also Read

इंदौर में फिर तीन तलाक, पत्नी पर केस वापस लेने का दबाव बनाया, नहीं मानी तो रिश्ता तोड़ा

आखिरी जुदाई पर भी लड़ाई: तलाक के दौरान पति-पत्नी में विवाद, कोर्ट में जमकर हुआ पथराव, देखें वीडियो - Fierce Fight In Court In Khandwa

Jabalpur News: मोहल्ले में चिल्लाकर पति ने बोला तलाक-तलाक-तलाक, एसपी की जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंची महिला

पुलिस ने किया केस दर्ज

दरअसल पीड़ित महिला ने इससे पूर्व भी दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत ससुराल वालों के विरुद्ध कार्रवाई थी. इसके बाद से ही ईशान ने अपनी पत्नी को तलाक देने का फैसला कर लिया था. आरोपी ने पोस्ट ऑफिस के जरिए पहला तलाक 28 फरवरी 2024, दूसरा तलाक 2 अप्रैल 2024 और तीसरा 8 मई को 2024 को दे दिया. तीन तलाक के पत्र मिलने के बाद पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत आलोट पुलिस थाने में की है. आलोट एसआई मनोज पाटीदार ने बताया कि, ''पीड़िता की शिकायत पर आलोट थाना पुलिस ने आरोपी डॉ. ईशान के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है.''

Last Updated : May 22, 2024, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.