ETV Bharat / state

'सोने' की गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 1 लाख के पार जाएगी चांदी, महंगाई पर सबसे बड़ा खुलासा - Gold Silver Price hike

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 12:15 PM IST

Updated : May 22, 2024, 12:24 PM IST

देश में लगातार सोने और चांदी की कीमतों में तेजी बनी हुई है. सोने की बढ़ती कीमत ने रिकॉर्ड तोड़ा है वहीं चांदी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है. रतलाम में सोना 74, 210 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी की 92,000 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही है. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सोना 75 हजार और चांदी की कीमत 1 लाख के पार जा सकती हैं.

GOLD SILVER PRICE HIKE
गोल्ड ऑल टाइम हाई (Etv Bharat Graphics)

रतलाम में सोना 74, 210 रुपए पर कारोबार कर रहा (Etv Bharat)

रतलाम। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी के दामों में उछाल के बाद सोने और चांदी की कीमतों ने ऑल टाइम हाई बनाया है. त्योहारी और शादी के सीजन के बाद भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल जारी है. शुद्ध सोने और कारीगरी के लिए मशहूर रतलाम में सोने के भाव 74, 210 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत 92,000 रुपए प्रति किलो के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है.

ईरान-इसराइल टेंशन से सिल्वर की हुई चांदी

बाजार के जानकारों के अनुसार, सोने के भाव में आई तेजी की वजह रूस- युक्रेन युद्ध, इसराइल और हमास की जंग और ईरान के राष्ट्रपति की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता है. युद्ध के असर से अंतर्राष्ट्रीय मंदी की आशंका में रूस और भारत जैसे देशों में सोने की खरीददारी बढ़ी है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की मांग बढ़ने खासकर इंडस्ट्रियल उपयोग और इलेक्ट्रॉनिक और ईवी व्हीकल इंडस्ट्री में चांदी की मांग बढ़ी है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय निवेशकों ने भी चांदी की तरफ रुख किया है.

GOLD SILVER PRICE HIKE
रतलाम में भी बढ़े सोने के दाम (Etv Bharat)

चांदी 1 लाख और सोना होगा 75 हजार पार!

गत वर्ष दीपावली के बाद से ही सोने और चांदी के दामों में लगातार तेजी बनी हुई है. सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 74,000 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. वहीं, चांदी के दाम भी प्रति किलो 92000 के ऊपर पहुंच गए हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों का रुझान सोने और चांदी में बढ़ा है. इसके बाद से सोना और चांदी रिकॉर्ड कीमतों पर पहुंच चुके हैं. विशेषज्ञों की माने तो भारत में आम चुनाव के नतीजे और वर्तमान अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम के आधार पर सोना 75 हजार पार और चांदी भी 1 लाख रुपए के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच सकते हैं.

Also Read
इस शहर में बेहद सस्ता होने वाला है सोना और चांदी, खरीदने के लिए करना होगा यह छोटा सा काम - Discount On Gold For Voting

मध्य प्रदेश में कचरे से सोना निकालने की तैयारी! भोपाल नगर निगम स्थापित करेगा देश का दूसरा चारकोल प्लांट - Bhopal Fuel Made From Wet Dry Waste

रायसेन दुर्ग का तिलिस्मी पारस पत्थर, जिसे छूते ही लोहा बन जाता था सोना, जानें क्यों राजा ने फेंक दिया था ये पत्थर - Paras Patthar Of Raisen Durg

गोल्ड सिल्वर में निवेश के अवसर खुले

ईरान के राष्ट्रपति की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई मृत्यु के बाद यदि ईरान और इजराइल में तनाव बढ़ता है तो इसका असर इन दोनों धातुओं की कीमतों पर पड़ना तय है. बहरहाल बीते एक वर्ष में सोने और चांदी में निवेश करने वाले निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला है. खासकर चांदी में निवेश करने वालों की चांदी हो गई है. दोनों ही धातुओं में निवेश के अवसर बने हुए हैं. आगे भी तेजी आने की संभावना बाजार के एक्सपर्ट व्यक्त कर रहे हैं.

Last Updated : May 22, 2024, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.