ETV Bharat / state

जीपीएम में रामोत्सव को लेकर जिला प्रशासन का आदेश, सभी मंदिरों में होगा रामचरित मानस का पाठ

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 21, 2024, 5:20 PM IST

Ramotsav Preparations completed in Gaurela: पूरे छत्तीसगढ़ में रामोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. इस बीच गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्थानीय प्रशासन की ओर से रामोत्सव को लेकर कई आदेश जारी किए गए हैं. जिले के कई मंदिरों में सोमवार को मानस पाठ होगा.

Ramotsav Preparations completed in Gaurela
रामोत्सव को लेकर स्थानीय प्रशासन ने जारी किया आदेश

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पूरे देश में रामलला के स्वागत की तैयारी की जा रही है. सोमवार को अयोध्या राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा होगी. पूरे अयोध्या के साथ ही देश के हर मंदिरों देवालयों को सजाया गया है. छत्तीसगढ़ के भी सभी मंदिरों में रामोत्सव मनाया जाएगा. इस बीच गौरेला जिले में प्रशासन ने रामोत्सव को लेकर कई आदेश जारी किए हैं.

जिले के हर धार्मिक स्थल में होगा मानस पाठ: दरअसल, जिले में रामलला के मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर राम मंदिर गौरेला में जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी की गई है. साथ ही तीनों विकासखंड स्तर पर मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से जिला और विकासखंड स्तरीय मानस गायन के लिए स्थल और मानस मंडलियों का चयन कर लिया गया है. निर्धारित कार्यक्रम में श्रीराम मंदिर रेस्ट हाउस रोड गौरेला में जिला स्तरीय मानस गायन होगा. इसके साथ ही गौरेला विकासखंड में देवालय प्रांगण गिरवर में, पेंड्रा विकासखंड में, आश्रम परिसर सोनकुंड में और मरवाही विकासखंड में मां सर्वेश्वरी दुर्गा मंदिर में गायन प्रतियोगिता होगी.

विशेष आयोजनों की तैयारियां पूरी: इस मौके पर जिले के गिरवर में विकासखंड स्तरीय मानस गायन कार्यक्रम होगा. यहां मानस मंडली भूले बिसरे रामायण मंडली सिद्ध बाबा की तरफ से रामायण का पाठ किया जाएगा. श्री गुरु बाबा शिव चबूतरा मानस परिवार लालपुर, ज्ञान के गंगा मानस परिवार तरईगांव, प्रभु के संदेश मानस परिवार जोगीसार और त्रिदेव मानस परिवार नेवसा मानस का पाठ करेंगे.

कलेक्टर ने दिए दिशा-निर्देश: कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशानुसार परियोजना निदेशक जिला पंचायत के पी तेंदुलकर और मानस गायन आयोजन के जिला नोडल अधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. सभी आयोजनों के लिए यहां खास तैयारियां की गई है.

बलौदाबाजार के माता सीता मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़, वाल्मिकी आश्रम देखने आ रहे श्रद्धालु
22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में ड्राई डे, मांस बिक्री की दुकानें भी रहेंगी बंद
बीजेपी के कार्यक्रमों से रेणुका ने बनाई दूरी, क्या सीएम नहीं बनाए जाने से हैं नाराज, कांग्रेस ने उठाए सवाल

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पूरे देश में रामलला के स्वागत की तैयारी की जा रही है. सोमवार को अयोध्या राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा होगी. पूरे अयोध्या के साथ ही देश के हर मंदिरों देवालयों को सजाया गया है. छत्तीसगढ़ के भी सभी मंदिरों में रामोत्सव मनाया जाएगा. इस बीच गौरेला जिले में प्रशासन ने रामोत्सव को लेकर कई आदेश जारी किए हैं.

जिले के हर धार्मिक स्थल में होगा मानस पाठ: दरअसल, जिले में रामलला के मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर राम मंदिर गौरेला में जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी की गई है. साथ ही तीनों विकासखंड स्तर पर मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से जिला और विकासखंड स्तरीय मानस गायन के लिए स्थल और मानस मंडलियों का चयन कर लिया गया है. निर्धारित कार्यक्रम में श्रीराम मंदिर रेस्ट हाउस रोड गौरेला में जिला स्तरीय मानस गायन होगा. इसके साथ ही गौरेला विकासखंड में देवालय प्रांगण गिरवर में, पेंड्रा विकासखंड में, आश्रम परिसर सोनकुंड में और मरवाही विकासखंड में मां सर्वेश्वरी दुर्गा मंदिर में गायन प्रतियोगिता होगी.

विशेष आयोजनों की तैयारियां पूरी: इस मौके पर जिले के गिरवर में विकासखंड स्तरीय मानस गायन कार्यक्रम होगा. यहां मानस मंडली भूले बिसरे रामायण मंडली सिद्ध बाबा की तरफ से रामायण का पाठ किया जाएगा. श्री गुरु बाबा शिव चबूतरा मानस परिवार लालपुर, ज्ञान के गंगा मानस परिवार तरईगांव, प्रभु के संदेश मानस परिवार जोगीसार और त्रिदेव मानस परिवार नेवसा मानस का पाठ करेंगे.

कलेक्टर ने दिए दिशा-निर्देश: कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशानुसार परियोजना निदेशक जिला पंचायत के पी तेंदुलकर और मानस गायन आयोजन के जिला नोडल अधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. सभी आयोजनों के लिए यहां खास तैयारियां की गई है.

बलौदाबाजार के माता सीता मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़, वाल्मिकी आश्रम देखने आ रहे श्रद्धालु
22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में ड्राई डे, मांस बिक्री की दुकानें भी रहेंगी बंद
बीजेपी के कार्यक्रमों से रेणुका ने बनाई दूरी, क्या सीएम नहीं बनाए जाने से हैं नाराज, कांग्रेस ने उठाए सवाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.