ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव; अखिलेश की बैठक और डिनर में नहीं पहुंचे पूजा, पल्लवी पटेल समेत सपा के 8 MLA, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 9:41 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 10:49 PM IST

fd
fd

राज्यसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की बैठक में कई विधायक नहीं पहुंचे. इसमें पूजा पाल और पल्लवी पटेल का नाम भी शामिल है.

लखनऊ : राज्यसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की बैठक में करीब 8 सपा विधायक नहीं पहुंचे. अखिलेश यादव की मौजूदगी में हुई पार्टी विधायकों की बैठक में राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण और तीनों प्रत्याशियों की जीत व मतदान को लेकर टिप्स दिए जाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक के बाद अखिलेश यादव ने सभी पार्टी विधायकों के लिए डिनर का भी आयोजन किया था, लेकिन इन दोनों कार्यक्रमों में समाजवादी पार्टी के 8 विधायक नहीं पहुंचे. इससे माना जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उतारे गए आठवें प्रत्याशी संजय सेठ को लेकर सपा के अंदर टूट के संकेत मिल रहे हैं. सूत्रों का दावा है कि उद्योगपति संजय सेठ ने छह से अधिक समाजवादी पार्टी विधायकों से संपर्क किया है और यह राज्यसभा चुनाव समाजवादी पार्टी से किनारा करके पार्टी लाइन तोड़ते हुए भाजपा को वोट देने का काम करेंगे. ऐसे में सोमवार को समाजवादी पार्टी विधायकों की बैठक और डिनर का आयोजन किया गया तो उसमें आठ विधायक नहीं पहुंचे, जिसको लेकर और भी सस्पेंस बढ़ गया है.

देखना दिलचस्प होगा कि मंगलवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान में समाजवादी पार्टी के कितने विधायक पार्टी लाइन से हटकर बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार को जीतने के लिए मतदान करते हैं. सोमवार को हुई बैठक और डिनर में न पहुंचने वाले विधायकों में मुख्य रूप से उनके नाम की चर्चा है और यह लोग किसी के संपर्क में भी नहीं हैं. जो विधायक सपा की बैठक और डिनर में नहीं पहुंचे उनमें मुख्य रूप से राकेश पांडे, अभय सिंह, मनोज पांडेय, राकेश सिंह, विनोद चतुर्वेदी ,महाराजी प्रजापति, पूजा पाल और पल्लवी पटेल के नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव 2024 : भाजपा के आठवें प्रत्याशी की जीत तय, सपा का भी एक विधायक बदलेगा पाला

यह भी पढ़ें : जानिए लोकसभा चुनावों में कितना कारगर होगा सपा-कांग्रेस गठबंधन, किसे होगा लाभ

Last Updated :Feb 26, 2024, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.