ETV Bharat / state

राजनांदगांव कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के खिलाफ शिकायत, EVM के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का आरोप - Rajnandgaon Lok Sabha

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 28, 2024, 1:30 PM IST

Updated : Mar 28, 2024, 1:54 PM IST

राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. भूपेश बघेल पर ईवीएम को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के खिलाफ भड़काऊ बयान देने और नामांकन दाखिल करने के लिए लोगों को अनुचित रूप से उकसाने का आरोप है.

Congress Candidate Bhupesh baghel
राजनांदगांव कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल

कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल पर बीजेपी का गंभीर आरोप

दुर्ग : आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल के खिलाफ शिकायत की गई है. भूपेश बघेल पर भारत निर्वाचन आयोग के खिलाफ भड़काऊ बयान देने और नामांकन दाखिल करने के लिए लोगों को अनुचित रूप से उकसाने का आरोप है. दुर्ग जिला भाजपा के उपाध्यक्ष राजेन्द्र पाध्ये ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है.

निर्वाचन आयोग के खिलाफ भड़काऊ बयान का आरोप: भारतीय जनता पार्टी की ओर से दुर्ग जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र पाध्ये ने चुनाव आयोग में लिखित शिकायत दी है. जिसमें कहा गया है कि दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र से विधायक भूपेश बघेल, जो राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित हैं, उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के खिलाफ भड़काऊ बयान जारी करते हुए सार्वजनिक बयान दिया है.

भूपेश बघेल ने आखिर ऐसा क्या कहा ? : दरअसल, 26 मार्च 2024 मंगलवार को पाटन विधानसभा के आमालोरी गांव में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में भूपेश बघेल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा, "अगर राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 375 से अधिक कैंडिडेट होंगे तो निर्वाचन आयोग को राजनांदगांव में बैलेट पेपर से मतदान करवाना होगा. इसलिए पाटन क्षेत्र के कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में जाकर नामांकन दाखिल करें."

नामांकन दाखिल करने के लिए उकसाने का आरोप: दुर्ग जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र पाध्ये ने अपनी शिकायत में आगे कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री और पाटन विधायक भूपेश बघेल ने उक्त बयान के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया है. साथ ही चुनाव प्रक्रिया को अनुचित रूप से प्रभावित करने का प्रयास किया है. उनका आरोप है कि भूपेश बघेल ने पाटन क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं को राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में जाकर नामांकन दाखिल करने के लिए अनुचित रूप से उकसाने का कार्य किया है.

"भूपेश ने लिया महादेव सट्टा वालों से 508 करोड़ का प्रोटेक्शन मनी, अब उन्हे सबक सिखाने का समय": सीएम विष्णुदेव साय - Mahadev Satta Case
लोकसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर सियासी दलों का पोस्टर वार, निर्वाचन आयोग में की गई शिकायत - Lok Sabha elections 2024
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना, कांकेर महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा के लिए नामांकन शुरू - Notification for Second Phase
Last Updated : Mar 28, 2024, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.