ETV Bharat / state

बेटियों के साथ नाती-नातिन को शॉपिंग कराने इंदौर जा रहे थे नाना, कार पलटने से तीन की मौत - rajgarh road accident

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 6:28 AM IST

Updated : May 24, 2024, 8:40 AM IST

राजगढ़ जिले में एक दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. ब्यावरा की ग्रामीण बैंक शाखा में मैनेजर दिनेश शर्मा अपनी बेटियों और नाती-नातिक को लेकर इंदौर जा रहे थे. सारंगपुर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दिनेश शर्मा और एक नातिन व नाती की मौत हो गई.

RAJGARH ROAD ACCIDENT
राजगढ़ सड़क हादसे में तीन की मौत (Etv Bharat)

कार पलटने से तीन की मौत (Etv Bharat)

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिलें में गुरुवार को हुए सड़क हादसे ने पूरे जिले को गमगीन कर दिया. इस हादसे में दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 लोग घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, ब्यावरा की ग्रामीण बैंक शाखा में मैनेजर के पद पर पदस्थ अमल्याहाट गांव निवासी दिनेश शर्मा गुरुवार को अपनी बेटी दीपिका और पल्लवी के साथ अपने नाती ईधान, नातिन निषिका और इदिका को लेकर ब्यावरा से इंदौर के लिए निकले थे. जहां सारंगपुर क्षेत्र में उनकी तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ा और वह पलट गई.

उछलकर दूर गिरा 4 साल का नाती

इस हादसे में उनका 4 साल का नाती उछल कर गिरा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना लगते ही स्थानीय लोगों की मदद से सारंगपुर पुलिस ने घायलों को सारंगपुर अस्पताल पहुंचाया जहां से गंभीर हालत को देखते हुए घायलों को शाजापुर रेफर किया गया. वहीं, दिनेश शर्मा की नातिन निषिका ने शाजापुर अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. अति गंभीर हालत के चलते दिनेश शर्मा और उनकी छोटी बेटी पल्लवी को इंदौर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान दिनेश शर्मा भी दुनिया को अलविदा कह गए. वहीं उनकी नातिन इदिका और बड़ी बेटी दीपिका का शाजापुर अस्पताल में उपचार चल रहा है.

Also Read:

पुणे लग्जरी कार की टक्कर से दो की मौत मामले में नाबालिग चालक का बिल्डर पिता गिरफ्तार - Luxury Car Hits Two Wheeler In Pune

ग्वालियर-झांसी हाईवे पर सड़क हादसे में दतिया ADM की फैमिली बाल-बाल बची - Gwalior Road Accident

जबलपुर की बेटी अश्विनी को मिले न्याय, 200 की स्पीड में टक्कर मारकर बिगडै़ल रईसजादे ने ले ली जान - Accident Case Of Ashwini Koshta

पूर्व विधायक ने दी श्रद्धांजलि

हादसे में मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ब्यावरा के पूर्व विधायक रामचंद्र दांगी ने अपने वेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक पर लिखा है कि, ''मेरे गृह गांव आम्लियाहट के निवासी ग्रामीण बैंक के मैनेजर दिनेश शर्मा एवं उनके पूरे परिवार की उदनखेड़ी रोड पर दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौक़े पर पहुंचकर घायलों को उचित उपचार के लिए इंदौर रेफर कराया. वहीं, भीषण सड़क हादसा होने के कारण दिनेश शर्मा एवं उनके नाती ईधान और नातिन निषिका का उपचार के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गई.'' उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

Last Updated : May 24, 2024, 8:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.