ETV Bharat / state

राजगढ़ में राहुल गांधी की खाट पंचायत, बड़ी मुश्किल से मिली विधायक आरिफ मसूद को एंट्री

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 10:46 AM IST

Rahul Gandhi Nyay Yatra MP
खाट पंचायत में बड़ी मुश्किल से मिली विधायक आरिफ मसूद को एंट्री

Rahul Gandhi Nyay Yatra MP : राजगढ़ जिले में राहुल गांधी की खाट पंचायत में विधायक आरिफ मसूद को बड़ी देर बाद एंट्री मिली. आरिफ मसूद को राहुल गांधी के सुरक्षा कर्मियों ने काफी देर तक एंट्री गेट पर ही रोककर रखा.

खाट पंचायत में बड़ी मुश्किल से मिली विधायक आरिफ मसूद को एंट्री

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में सोमवार को राहुल गांधी की न्याय यात्रा की धूम रही. जिले के शेरपुरा गांव में खाट पंचायत का आयोजन किया गया. किसानों से खाट पर बैठकर राहुल गांधी ने लंबी चर्चा की. इस दौरान खाट पंचायत में प्रदेश कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे. खाट पंचायत के समापन के बाद भी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का आना जाना भी चलता रहा. इसी दौरान भोपाल से तशरीफ लाए मध्य विधानसभा के विधायक आरिफ मसूद भी पहुंचे लेकिन उन्हें वहां प्रवेश नहीं करने दिया गया.

आरिफ मसूद को गेट पर सुरक्षा कर्मियों ने रोका

आरिफ मसूद खाट पंचायत में एंट्री करने वाले थे लेकिन राहुल गांधी के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर ही रोक दिया. इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. राजगढ़ जिले के ब्यावरा में राहुल गांधी ने रोड शो किया. इसके बाद देर शाम को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार शेरपुर गांव में न्याय यात्रा पहुंची. जहां राहुल क्षेत्र ने किसानों से खाट पर बैठकर बातचीत की. राहुल गांधी से मिलने के लिए कई कांग्रेसी नेता भी पहुंचे. उन्हीं में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद भी शामिल थे.

ALSO READ:

भारत जोड़ो न्याय यात्रा की राजगढ़ में एंट्री, राहुल गांधी बोले-देश का एक्सरे कराना चाहता हूं

गुना में रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने लोगों को किया चकित, अचानक पहुंच गये यहां

आरिफ मसूद ने जयवर्धन सिंह को फोन करके बुलाया

बताया जा रहा है कि आरिफ मसूद ने जयवर्धन सिंह को फोन करके बाहर भी बुलाया लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने जयवर्धन की बात भी नहीं मानी और राहुल गांधी से मिलने वालों के लिए स्वयं उनके ऑथराइज्ड करने का हवाला देकर सहयोग करने की अपील की. मसूद के साथ मौजूद लोग बताते रहे कि ये कांग्रेस के विधायक हैं. लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने एक नहीं सुनी. हालांकि कुछ देर बाद आरिफ मसूद को अंदर आने की अनुमति मिल गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.