ETV Bharat / state

कौन है मैहर का आर्यन जिसने खड़ा किया 6 करोड़ का रोबोटिक्स, स्टार्ट-अप को फंड करने दुनिया दौड़ी - maihar aryan mishra Start up

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 2:23 PM IST

Updated : May 22, 2024, 4:33 PM IST

मध्यप्रदेश के मैहर के आर्यन मिश्रा का स्टार्टअप आजकल चर्चा में है. उनके रोबोटिक व इनोवेशन के प्रोजेक्ट में कई विदशी निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई है.

maihar aryan mishra Start up
एमपी के मैहर के आर्यन मिश्रा का स्टार्ट अप चर्चा में (ETV BHARAT)

मैहर। मध्यप्रदेश में युवा प्रतिभाओं की कमी नहीं है. प्रदेश के युवा हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं. कई युवाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. मैहर जिले में युवाओं में प्रतिभा कूट-कूटकर भरी है. जरूरत है सिर्फ उन्हें बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने की. इससे युवा अपनी प्रतिभा को सबके सामने रखकर देश व विदेश तक ख्याति पा सकते हैं. मैहर के होनहार युवा 21 वर्ष के आर्यन मिश्रा आजकल चर्चा में हैं.

रोबोटिक व इनोवेशन के प्रोजेक्ट का काम तेज

आर्यन इन दिनों रोबोटिक व इनोवेशन के प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट पर वह पिछले डेढ़ वर्ष से जुटे हैं. उनका यह कार्य इतना बेहतर है कि हाल ही में आयोजित हुए शार्क टैंक प्रोग्राम में उनके इस मॉडल को विदेश के इन्वेस्टर्स ने सराहा है. उनके प्रोजेक्ट में रुचि दिखाई है. आर्यन का प्रोजेक्ट मैहर जिले से एकमात्र स्टार्टअप इलेक्ट्रो स्टोर का फंडिंग के लिए चयन भी हुआ है. जिसमें निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई है.

ALSO READ:

MP के बाग प्रिंट समेत उत्कृष्ट डिजाइनिंग से तैयार गमछा, कुर्ता और जैकेट पहनेंगे PM MODI

एमपी का 'पैडमेन'! ये युवक साइकिल से निकला अनूठी मुहिम पर - MP Narmadapuram Padman

आर्यन की कंपनी की वैल्युएशन 6 करोड़

आर्यन ने इस स्टार्टअप की शुरुआत अपने घर से की थी. लगभग डेढ़ साल तक काम करने के बाद उन्होंने ये सफलता अर्जित की है. उनकी कंपनी की वैल्युएशन लगभग 6 करोड़ रुपये की है. आर्यन का स्टार्ट अप आइडिया रोबोटिक्स और इनोवेशन से संबंधित है, जहां रोबोटिक में संबंधित सभी जरूरतों को अपने प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवाते हैं. वह फिलहाल पूरे देश में काम कर रहे हैं. इसके साथ ही भविष्य में वे इसे पूरे विश्व में फैलाना चाहते हैं.

Last Updated : May 22, 2024, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.