ETV Bharat / state

चूरू सीट पर 22 लाख वोटर चुनेंगे अपना सांसद, भाजपा-कांग्रेस में सीधी टक्कर - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 18, 2024, 10:22 PM IST

Rajasthan Lok Sabha Election 2024
Rajasthan Lok Sabha Election 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024, चूरू जिले में शुक्रवार को 22 लाख से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. यहां कांग्रेस और भाजपा में सीधी टक्कर बनी हुई है.

चूरू. जिले में लोकसभा की 8 विधानसभा में 22 लाख 22 हजार 213 वोटर हैं. मतदान के लिए 2129 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें 11 लाख 64 हजार 762 पुरुष वोटर और 10 लाख 57 हजार 435 महिला वोटर हैं. इसके अलावा 16 थर्ड जेंडर भी हैं. लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 19 अप्रैल को चूरू में मतदान होगा. यहां कांग्रेस और भाजपा में सीधी टक्कर बनी हुई है. यहां से भाजपा ने इस बार दो बार सांसद रहे राहुल कस्वां की टिकट काटकर अंतर्राष्ट्रीय पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझड़िया को भाजपा का टिकट देकर उम्मीदवार बनाया है.

टिकट कटने पर भाजपा से बागी हुए राहुल कस्वां ने कांग्रेस का दामन थामकर कांग्रेट की टिकट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में शुमार चूरू की लोकसभा इस बार हाॅट सीट बनी हुई है. चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो, इसके लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. चूरू एसपी जय यादव खुद इस मामले में माॅनिटरिंग कर रहे हैं.

पढ़ें. लोकसभा चुनाव 2024 : जयपुर जिले में 44.71 लाख वोटर्स कल करेंगे 28 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

2129 मतदान केन्द्र : 8 विधानसभाओं में सबसे अधिक मतदान केन्द्र सरदारशहर में 306 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. विधानसभा चुनाव में यहां 296 केंद्र थे. मगर इस बार 10 केंद्रो को बढ़ाया गया है. दूसरी ओर चूरू विधानसभा में सबसे कम 245 बूथ बनाए गए हैं. पहले यहां 237 बूथ थे. मगर 8 सहायक मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है.

CHURU CONSTITUENCY
सर्विस वोटर के आंकड़े

झाझड़िया और कस्वां में कड़ी टक्कर : लोकसभा चुनाव में हॉट सीट बनी चूरू लोकसभा में इस बार दोनों प्रत्याशी जाट समाज से हैं. यहां जाट समाज का बड़ा वोट बैंक है. दोनों प्रत्याशी इसको अपने पक्ष में साधने के लिए प्रयास कर रहे हैं. अगर देखा जाए तो चूरू लोकसभा सीट से भाजपा के देवेंद्र झाझड़िया और कांग्रेस के राहुल कस्वां के बीच कांटे की टक्कर है. झाझड़िया और कस्वां के अलावा भी लोकसभा चुनाव में 11 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.