ETV Bharat / state

रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली ट्रेन का किराया किया कम, यात्रियों को बड़ी राहत

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 23, 2024, 8:28 AM IST

Railway reduced train fare : मध्य रेलवे ने यात्री हित में बड़ा कदम उठाया है. नागपुर से आमला, इटारसी और छिंदवाड़ा जाने वाली मेमू ट्रेन में अब पूर्व में लगने वाले किराए में भारी कटौती करने का निर्णय लिया गया.

Railway reduced train fare
रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली ट्रेन का किराया किया कम

बैतूल. आमला रेलवे के वाणिज्य अधिकारी सुनील पंत ने बताया कि पूर्व में रेलवे द्वारा मेमू ट्रेन (Memu train) का किराया मेल एक्सप्रेस की तरह निर्धारित किया गया था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है. उन्होंने बताया कि मध्य रेलवे नागपुर से मिले निर्देश के बाद अब यात्री किराए में (Railway reduced train fare) कमी की जा रही है.

स्टेशनों पर लगेगी नई किराया सूची

रेलवे के मुताबिक नए किराए की सूची जल्द ही मेमू ट्रेन रूकने वाले स्टेशनों पर चस्पा की जाएगी, जिससे यात्रियों को इस संबंध में जानकारी मिल सके. रेलवे अधिकारी ने बताया कि अब तक आमला से बैतूल का किराया 30 रुपए लगता था, लेकिन अब यह केवल 10 रुपए लगेगा. इसी तरह आमला से छिंदवाड़ा का किराया 70 की बजाए 25 रु होगा. वहीं आमला से नागपुर 70 रु की जगह 35 रु में और इटारसी 60 की जगह 35 रु में पहुंचा जा सकेगा.

Read more -

किराए में 50 प्रतिशत तक की कमी

रेलवे ने सभी स्टेशन पर यात्रा करने के लिए यात्री किराए में लगभग 50 प्रतिशत तक की कमी कर दी है. यदि आमला से किसी यात्री को मेमू ट्रेन में सफर करना है तो वह धाराखोह, चिचंड़ा, मुलताई, बैतूल, नवेगांव और आमला से घोड़ाडोंगरी और पांढुर्णा तक महज 20 रु में यात्रा कर सकेगा. यानी पूर्व में मेल एक्सप्रेस की तरह मेमू ट्रेन में लिया जा रहा है किराया कम करने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि यात्री ट्रेन में संशोधित किराए की सूची शीघ्र ही संबंधित स्टेशनों तक पहुंच जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.