ETV Bharat / state

रेलवे का बड़ा फैसला, कल से इस रूट पर नहीं चलेंगी ट्रेनें, नेपाल के यात्रियों को होगी दिक्कत

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 1:03 PM IST

Updated : Feb 9, 2024, 3:56 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Indian Railway News: बहराइच नानपारा होते हुए नेपालगंज रेलवे स्टेशन रुपईडीहा तक 10 फरवरी से ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया जाएगा. ब्रॉडगेज लाइन बनने के बाद ही ट्रेनों का संचालन शुरू होगा. रूट पर 342 करोड़ रुपए से कार्य होना है.

रेलवे की योजना पर संवाददाता प्रदीप श्रीवास्तव की रिपोर्ट.

बहराइच: रूपईडीहा-बहराइच रेल लाइन नेपाल बॉर्डर तक जाती है, जिसकी दूरी 56.15 किमी है. अब इस रेलवे लाइन को मीटरगेज से ब्रॉडगेज के रूप में परिवर्तित किया जाना है. इसके चलते इस रूट पर 10 फरवरी से कार्य शुरू हो जाएगा. यह जानकारी मिलते ही जनपद के तराई एवं जंगल से सटे हुए लोगों में खुशी व्याप्त है. इस योजना का लाभ सबसे ज्यादा भारत के पड़ोसी देश नेपाल को मिलने वाला है. क्योंकि, रूपईडीहा स्टेशन नेपाल बार्डर पर स्थित है. इसलिए नेपाल के लोगों के लिए अब उनकी यात्रा का सफर कम पैसे में आरामदायक होने वाला है.

बहराइच नानपारा होते हुए नेपालगंज रेलवे स्टेशन रुपईडीहा तक 10 फरवरी से ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया जाएगा. ब्रॉडगेज लाइन बनने के बाद ही ट्रेनों का संचालन शुरू होगा. रूट पर 342 करोड़ रुपए से कार्य होना है. पूर्वोत्तर रेलवे डिवीजन में बहराइच से नेपालगंज रेलवे स्टेशन तक छोटी लाइन जाती है. इन दोनों रेलवे स्टेशन के बीच की दूरी 56.15 किलोमीटर है. इस रूट का बड़ी लाइन के रूप में परिवर्तन करने के लिए रेल मंत्रालय ने 342 करोड रुपये बजट पास किया था. अक्टूबर 2023 में 180 करोड़ रुपये को पहली किस्त भी पूर्वोतर रेलवे को जारी की गई थी.

इसके बाद अब परिवर्तन का कार्य 10 फरवरी से शुरू होगा. जिससे इस रूट पर ट्रेनों का संचालन बंद हो जाएगा. ब्रॉडगेज लाइन बनने के बाद बहराइच रेलवे स्टेशन से नेपालगंज तक यात्रियों की यात्रा सुगम हो जाएगी. महिला वंदना श्रीवस्तवा कहती हैं कि बहुत ही सराहनीय कार्य है. रूपईडीहा के गांव कस्बे के लोगों को यातायात में बहुत सुविधा मिलेगी. इससे व्यापार में भी बहुत लाभ होगा. बहराइच जनपद बहुत पिछड़े इलाके में आता है. मेरी सरकार से अपील है कि बहराइच के रेलवे लाइन को लखनऊ के रेलवे लाइन से जोड़ दिया जाए, ताकि शहर का विकास बहुत तेजी से हो सके.

डॉ. अखिलेश कुमार का कहना है कि जो यह ब्रॉडगेज लाइन बनाई जा रही है इससे गरीब लोगों को बहुत आराम मिलेगा और व्यापारियों का विकास होगा. नेपाल से व्यापार में बहुत फायदा मिलेगा और समय की भी बचत होगी. कुंता देवी ने बताया कि यह जानकर बहुत प्रशंसा हुई. इससे व्यापार भी बढ़ेगा और लोग असुविधा पूर्वक बाहर जा सकेंगे. इसके लिए मैं सरकार को बहुत बहुत धन्यवाद करती हूं.

डेढ़ साल में कार्य पूरा करने का लक्ष्य: बहराइच से नेपालगंज रूट का कार्य पूरा करने के लिए डेढ़ साल का लक्ष्य रखा गया है. इस रूट पर चार बड़े तथा 19 छोटे पुलों का निर्माण भी कराया जाएगा. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ब्रॉडगेज बनने के बाद ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. इससे नेपाल, बहराइच, गोंडा की लगभग 1 करोड़ की आबादी को फायदा मिलेगा.

नानपारा से मैलानी तक जाएगी ट्रेन: रेल लाइन का परिवर्तन होने के कारण 10 फरवरी से नानपारा जंक्शन से मैलानी के लिए ट्रेन जाएगी. अभी ट्रेने बहराइच रेलवे स्टेशन से जा रही है. फिलहाल समय में अभी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. यात्रियों को मैलानी जाने के लिए नानपारा रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ना होगा. परिवर्तन होने के बाद ही ट्रेनों का संचालन होगा. 4 बड़े पुल तथा 19 पुलिया का भी निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः रोडवेज कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार ने दी DA की सौगात, जानिए कितना पैसा मिलेगा

Last Updated :Feb 9, 2024, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.