ETV Bharat / state

हटिया रेलवे स्टेशन पर रेलवे बोर्ड की टीम ने दो टीटीई को पकड़ा, मोटी राशि वसूल कर यात्रियों को अवैध तरीके से ट्रेन में कराते थे सफर! - Two TTE Caught In Hatia Station

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 5, 2024, 8:22 PM IST

Two TTE Caught In Hatia Station
हटिया रेलवे स्टेशन (PHOTO-ETV BHARAT)

Checking In Hatia Railway Station.दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के अंतर्गत आने वाले हटिया रेलवे स्टेशन पर औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान दो टीटीई को पकड़ा गया है. दोनों पर गंभीर आरोप हैं.

रांचीः राजधानी रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रेलवे बोर्ड की टीम ने औचक निरीक्षण किया था. जिसमें दो टीटीई के पास काटे गए टिकट के अनुपात में ज्यादा पैसे पाए गए हैं. रेलवे बोर्ड की टीम ने जब दोनों टीटीई के पास से टिकट की लिस्ट और उनके पास पाए गए पैसे का मिलान किया तो अचंभित हो गई. दोनों टीटीई के पास टिकट के अनुसार अधिक पैसे थे. जिसका हिसाब दोनों टीटीई टीम को नहीं दे सकें. इससे रेलवे बोर्ड की जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने अंदेशा जताया है कि दोनों टीटीई अवैध तरीके से यात्रियों को रेल की यात्रा कराने में मदद करते हैं.

डीसीएम से की गई दोनों टीटीई की शिकायत

इस संबंध में रांची और हटिया रेलवे स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी सह डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि रेलवे की जांच टीम ने दोनों टीटीई के खिलाफ रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद जो भी नियम संगत कार्रवाई होगी, वह की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस तरह के स्पेशल अभियान रेलवे की ओर से समय-समय पर चलाया जाता है, ताकि कोई भी रेलवे कर्मचारी अवैध वसूली नहीं कर सकें.

दोषी पाए जाने पर दोनों टीटीई पर होगी कार्रवाईः डीसीएम

वहीं मामले को लेकर उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों टीटीई के नाम का खुलासा नहीं किया जा सकता है. क्योंकि रविवार होने के कारण रिपोर्ट उन तक नहीं पहुंच पाई है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट देखने और आरोपी दोनों टीटीई से पूछताछ के बाद अधिक जानकारी दी जा सकती है. दोषी पाए जाने पर दोनों टीटीई पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

कई बार गलत ढंग से रेल यात्रा कराने में टीटीई की भूमिका पर उठते रहे हैं सवाल

गौरतलब हो कि कई बार ट्रेन सफर के दौरान कई यात्री टिकट नहीं ले पाते हैं. पकड़े जाने पर टीटीई को घूस देकर यात्री आराम से ट्रेन में सफर कर लेते हैं. ऐसी सोच वाले यात्रियों और कर्मचारियों पर नकेल कसने के लिए रेलवे की ओर से समय-समय पर अभियान चलाया जाता है.

ये भी पढ़ें-

आरपीएफ ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, साढ़े तीन लाख रुपए से भरा लावारिस बैग यात्री को लौटाया

Amrit Bharat Station Yojana: 355 करोड़ की लागत से नये लुक में दिखेगा हटिया स्टेशन

रांची में ठग गिरोह सक्रिय, हटिया स्टेशन पर मजदूरों से की 10 हजार की ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.