ETV Bharat / state

केंद्र सरकार के बजट से रेलवे की कई योजनाएं पकड़ेंगी रफ्तार, जानिए कौन-कौन से होंगे काम

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 10:47 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

केंद्र सरकार का आम बजट (Rail Budget 2024) एक फरवरी को पेश किया जाएगा. इस बजट से रेल की कई रुकी हुई योजनाओं को रफ्तार मिलने की उम्मीद है.

लखनऊ : केंद्र सरकार की ओर से आम बजट पेश होने वाला है. इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं और नई सरकार का गठन होना है. ऐसे में केंद्र सरकार के अंतरिम बजट से सरकार से जुड़े विभागों के साथ ही आम लोगों की भी खासी उम्मीदें हैं. इस सरकार के कार्यकाल में भारतीय रेलवे को जितना बजट मिला, उतना पिछली किसी सरकार में नहीं मिला था. ऐसे में रेलवे की भी आस इस बजट से लगी हुई है. उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन को भगवान राम की नगरी अयोध्या के लिए सेमी हाईस्पीड ट्रेन संचालित करने से लेकर चारबाग, गोमतीनगर व उत्तर प्रदेश के अन्य रेलवे स्टेशनों के डेवलपमेंट को गति देने की तैयारी है. इससे यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी होने के साथ ही यात्रियों की संख्या बढ़ेगी.


रेलवे की कई योजनाओं को मिलेगी रफ्तार.
रेलवे की कई योजनाओं को मिलेगी रफ्तार.



लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक फरवरी को पूर्ण बजट की जगह अंतरिम बजट पेश किया जाना है. इस बजट में केंद्र सरकार आधारभूत ढांचे को मजबूत करने से लेकर रेल, एयर व रोड ट्रांसपोर्ट को रफ्तार देने की घोषणाएं कर सकती है. उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन को भी अंतरिम बजट से उम्मीद है. हाल ही में अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है. इसके बाद अयोध्या में यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने लगी है. ऐसे में रेलवे के उत्तर और पूर्वोत्तर मंडल की ओर से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नई ट्रेनों के संचालन का प्लान है.

रेलवे की कई योजनाओं को मिलेगी रफ्तार.
रेलवे की कई योजनाओं को मिलेगी रफ्तार.

सूत्रों के मुताबिक लखनऊ के रास्ते अयोध्या के लिए सेमी हाईस्पीड ट्रेनों को संचालन की योजना है. इसके लिए रेलखंड पर आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है. डबलिंग व इलेक्ट्रिफिकेशन का काम किया गया है. ट्रैक स्पीड में इजाफा किया गया है. इन सेमी हाईस्पीड ट्रेनों के चलने से रेलवे की इनकम भी बढ़ेगी. अयोध्या में उत्तर रेलवे के चार स्टेशनों के साथ ही पूर्वोत्तर के एक स्टेशन को काफी मॉडर्न बनाया गया है. इन स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओं को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का भी प्लान है.



चारबाग स्टेशन को भी बनाया जाएगा मॉडर्न : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन को मॉडर्न बनाया जा रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे का गोमतीनगर स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर बनकर लगभग तैयार हो चुका है. चारबाग में विश्वस्तरीय सुविधाओं के लिए 550 करोड़ रुपये मिले थे अब रेलवे प्रशासन को उम्मीद है कि इस अंतरिम बजट में इस योजना के लिए 500 करोड़ रुपये और मिल सकते हैं. उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे के उन स्टेशनों को भी आधुनिक बनाने के लिए बजट मिलेगा जो अमृत स्टेशन स्कीम के तहत डिवेलप किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : जानें, रेल बजट को केंद्रीय बजट में क्यों किया गया विलय?
Budget 2023: रेलवे की कायापलट की तैयारी, मिला अब तक का सबसे बड़ा बजट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.