ETV Bharat / state

बलरामपुर में राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर हलचल तेज, शिव डहरिया ने लिया समीक्षा बैठक

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 2, 2024, 7:04 PM IST

Updated : Feb 2, 2024, 8:44 PM IST

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra प्रदेश के पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया आज बलरामपुर जिले के दौरे पर हैं. उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्जाओं के साथ बैठक किया. इस बैठक में सरगुजा संभाग के कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए.

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra in Balrampur
बलरामपुर में राहुल गांधी की न्याय यात्रा

बलरामपुर में राहुल गांधी की न्याय यात्रा

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया आज बलरामपुर जिले के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारीयों को लेकर चर्चा की. इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय टेकाम, लुंड्रा के पूर्व विधायक डॉ प्रीतम राम, अंबिकापुर महापौर डॉ अजय तिर्की भी बैठक में शामिल हुए.

रणनीति तैयार करने में जुटे कांग्रेसी: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की है. कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए कांग्रेस पार्टी के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई है, जो कुछ ही दिनों बाद बलरामपुर जिले से होकर गुजरेगी. इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भारत जोड़ो यात्रा से जोड़ने और यात्रा को सफल बनाने के लिए बैठक की गई. इस बैठक में रणनीति तैयार किया जा रहा है. राहुल गांधी की यात्रा के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी जा रही है.

राहुल गांधी की न्याय यात्रा सरगुजा संभाग के सुरजपुर से शुरु होगी, जो अंबिकापुर होते हुए बलरामपुर रामानुजगंज से आगे जाएगी. प्रदेश के साथ ही बलरामपुर जिले में भव्य स्वागत हो, सभी कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल हों, इसको लेकर हम लोगों ने चर्चा की. कार्यकर्ताओं में उत्साह है, सभी लोग उत्साहित होकर काम करना चाहते हैं. - शिव डहरिया, पूर्व मंत्री, छत्तीसगढ़

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है. संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लगातार बैठकें की जा रही है. लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर भी संगठन के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जा रहा है.

मुख्यमंत्री साय का रायगढ़ दौरा, धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण, कहा- 'किसानों को जल्द मिलेगी अंतर की राशि'
भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, धधकती रेल पटरी हवा में उछली
कांकेर के 11 आदिवासी गांवों में शराबबंदी, कहा- 'पहले गांव सुधारेंगे फिर सरकार से करेंगे बात'
Last Updated :Feb 2, 2024, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.