ETV Bharat / state

रोड की मांग को लेकर ग्रामीणों की भूख हड़ताल जारी, शासन-प्रशासन और विधायक पर लगाया अनदेखी का आरोप

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 20, 2024, 7:18 AM IST

Updated : Feb 20, 2024, 7:26 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Vinayak Dhar Kasbinagar road ग्रामीणों विनायक धार से कसबीनगर मोटर मार्ग निर्माण को लेकर लामबंद हैं. ग्रामीणों ने मांग पूरी ना होने पर लोकसभा चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी दी है. साथ ही ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन और विधायक पर अनदेखी का आरोप लगाया है.

चमोली: चार सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन जारी है. ग्रामीणों की मुख्य मांग में शामिल विनायक धार से कसबीनगर मोटर मार्ग का निर्माण है. जिसको लेकर गैरसैंण ब्लॉक के सबसे दूरस्थ व अंतिम क्षेत्र खनसर घाटी के लोग विनायक धार में आमरण अनशन पर बैठे हैं. वहीं मांग पूरी ना होने पर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी दी है.

बताते चलें कि 5 फरवरी से शुरू हुए इस आंदोलन में लोग बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं, किंतु शासन प्रशासन से ग्रामीणों को अब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल पाया है. जिस कारण ग्रामीणों में सरकार व प्रशासन को लेकर खासी नाराजगी व आक्रोश व्याप्त है. जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने आगामी लोकसभा चुनावों के बहिष्कार का भी ऐलान किया है. वहीं अनशनकारियों से वार्ता करने के लिए गैरसैंण के उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडेय अनशन स्थल पहुंचे, जिन्हें आंदोलनकारियों द्वारा वार्ता विफल होने पर बैरंग लौटा दिया गया व आंदोलनकारियों ने भूख हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया.
पढ़ें-तल्लानागपुर पट्टी के उतर्सू गांव के 30 परिवार सड़क मार्ग से वंचित, आंदोलन की दी चेतावनी

विगत दिनों भूख हड़ताल पर बैठे तीन अनशनकारियों (कुंवर सिंह नेगी 9 दिन, चंद्रदत्त जोशी 4 दिन व भुवन जोशी 8 दिन) को ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच अनशन स्थल से उठाने में प्रशासन जरूर कामयाब हुआ है. किंतु ग्रामीणों के हौसले अब भी बुलंद दिखाई दे रहे हैं.अनशनकारी अवतार सिंह कोटवाल विगत 13 दिनों से भूख हड़ताल पर डटे हुए हैं. आंदोलनकारियों ने मांग की है कि कर्णप्रयाग व पिंडर घाटी के दोनों विधायकों को अनशन स्थल पर बुलाया जाए, जिसके बाद ही आगे की वार्ता की जायेगी. वहीं आंदोलनकारियों से वार्ता करने पहुंचे उपजिलाधिकारी गैरसैंण संतोष कुमार पांडेय ने बताया की जिला स्तर से सड़क की वन भूमि फाइल सचिवालय भेजी दी गयी है, जिस पर आंदोलनकारियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जिस फाइल को 12 दिन पहले भेजने की बात लोनिवि व वन विभाग के अधिकारी कह रहे थे,वो अब भेजी जा रही है.
पढ़ें-रोड की मांग को लेकर ग्रामीण मुखर, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

जिससे आंदोलनकारियों को सड़क के निर्माण को लेकर शंका बनी हुई है. इस दौरान मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के न पहुंचने पर आंदोलनकारियों ने नाराजगी व्यक्त की. अधिकारियों पर आंदोलन की अनदेखी का आरोप लगाया. आंदोलनकारियों ने कहा कि दोनों क्षेत्रों के विधायकों के साथ ही जिलाधिकारी चमोली की उपस्थिति में वार्ता की जायेगी. संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरेंद्र कंडारी ने कहा की क्षेत्रीय जनता सड़क की मांग को लेकर दो सप्ताह से भूख हड़ताल पर बैठी है.वहीं जनता के चुने हुए विधायक दिल्ली की दौड़ लगाने में व्यस्त हैं. इस दौरान उन्होंने सरकार व अधिकारियों पर ग्रामीणों व आंदोलन की अनदेखी का आरोप लगाया. कहा कि आंदोलनकारियों की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा व पूरी खनसर घाटी आने वाले लोकसभा चुनावों का बहिष्कार कर इसका माकूल जवाब देगी.

Last Updated :Feb 20, 2024, 7:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.