ETV Bharat / state

दो दिन में 14 लोकसभा सीटों के लिए यूपी में रैलियां करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - PM Modi Rallies in UP

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 4:28 PM IST

इन रैलियों के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले तीन चरणों के लिए माहौल बनाएंगे. इनमें से एक रैली मोहनलालगंज यानी लखनऊ जिले में भी होने की संभावना जताई जा रही है. जो बाराबंकी के बॉर्डर पर आयोजित की जाएगी.

Etv Bharat
पीएम मोदी यूपी में दो दिन में करेंगे 8 रैली. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

लखनऊ: Lok Sabha Election 2024: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन में 14 लोकसभा सीटों को कवर करने के लिए रैलियां करेंगे. इसको लेकर संगठन ने जोरदार तैयारी शुरू कर दी हैं. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने इन रैलियों को लेकर जमीनी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी हैं.

इन रैलियों के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले तीन चरणों के लिए माहौल बनाएंगे. इनमें से एक रैली मोहनलालगंज यानी लखनऊ जिले में भी होने की संभावना जताई जा रही है. जो बाराबंकी के बॉर्डर पर आयोजित की जाएगी.

पीएम मोदी की यूपी में रैलियां

  • 16 मई को पीएम मोदी जौनपुर, मछलीशहर के लिए संयुक्त रैली करेंगे. पीएम मोदी इसी दिन भदोही के ज्ञानपुर और प्रतापगढ़ में भी रैली करेंगे.
  • 16 मई को ही लालगंज और आजमगढ़ के लिए भी पीएम मोदी रैली करेंगे.
  • 17 मई को बाराबंकी और मोहनलालगंज के लिए पीएम मोदी रैली करेंगे. इसके बाद फतेहपुर, कौशांबी और बांदा के लिए फतेहपुर में रैली करेंगे. हमीरपुर, जालौन और झांसी के लिए राठ में रैली करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों की मांग उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशी कर रहे हैं. माना जा रहा है कि जिस क्षेत्र में प्रधानमंत्री की सभा हो जाएगी वहां भाजपा और मजबूती स्थिति में आ सकती है.

इसलिए प्रधानमंत्री अधिक से अधिक ऐसी जगह पर रैली कर रहे हैं जो दो जिलों की सीमा को जोड़ती हो. जिसके जरिए एक से अधिक लोकसभा क्षेत्र में संपर्क बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में 16 और 17 मई को प्रधानमंत्री की रैलियां आयोजित की जाएंगी.

ये भी पढ़ेंः IAS को प्रणाम, ब्राह्मण को बगल में बिठाया, शपथ पत्र पढ़ा, देखिए मोदी के नामांकन का अलग अंदाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.