ETV Bharat / state

मादक पदार्थ की लेनदेन में हुई थी मुर्गी फार्म संचालक की हत्या, कैमूर SP ने किया खुलासा - Farm Operator Stabbed In Kaimur

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 1, 2024, 7:26 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Farm Operator Stabbed In Kaimur: कैमूर में मादक पदार्थ की लेनदेन में एक मुर्गी फार्म संचालक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. साथ ही हत्या में शामिल एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया है.

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के भड़ेरीया गांव में बीते 21 मार्च को एक मुर्गी फार्म संचालक की हत्या कर दी गई थी. इस मामले का कैमूर पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी कर लिया है. बताया जा रहा कि मादक पदार्थ की लेनदेन में मुर्गी फार्म संचालन की हत्या हुई थी.

21 मार्च को हुई थी हत्या: वहीं, घटना को लेकर कैमूर पुलिस अधिक्षक ललित मोहन शर्मा ने रामगढ़ थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या मामले की पूरी जानकारी दी. एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि बीते 21 मार्च को रामगढ़ थाना क्षेत्र के भड़ेरीया गांव में एक मुर्गी फार्म संचालक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी. उक्त मामले में मोहनिया एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की. वहीं, हत्या में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.

मादक पदार्थ का कारोबार करता था मृतक: उन्होंने कहा कि मृतक व्यक्ति द्वारा मादक पदार्थ का कारोबार किया जा रहा था. इसी को लेकर लेनदेन के मामले में उसकी हत्या की गई. उक्त मामले में एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त दुर्गावती थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव निवासी शिव शंकर राम के पुत्र रवि शेखर राणा उर्फ लालू है. हत्या में कुल 5 लोग शामिल थे. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

"मृतक पोल्ट्री फार्म पर हेरोइन का कारोबार करता था. होली को लेकर उसने ज्यादा मात्रा में हेरोइन बेचने के लिए मंगवाया था. इसकी जानकारी लगते ही कूल पांच लोग उससे हेरोइन छीनने के लिए गए थे. इसी दौरान लोगों ने उसकी चाकू गोदकर हत्या कर दी. इस मामले में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकि फरार सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापमारी की जा रही है." - ललित मोहन शर्मा, एसपी, कैमूर

इसे भी पढ़े- मुजफ्फरपुर में पॉल्ट्री फार्म संचालक की पीट-पीटकर हत्या, शव को घर के दरवाजे पर फेंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.