ETV Bharat / state

एसओ ने किसान नेता को खींचकर हवालात में किया बंद, दबंगई का वीडियो आया सामने

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 3:57 PM IST

Updated : Feb 7, 2024, 4:50 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बिजनौर में किसान नेता के साथ पुलिस की दबंगई का वीडियो सामने आया है. पुलिस का कहना है कि किसान नेता के खिलाफ गैर जमानती वारंट था.

बिजनौर में किसान नेता के साथ पुलिस की दबंगई का वीडियो सामने आया है.

बिजनौर : पुलिस की दबंगई का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में नांगल थाने के एसओ अशोक कुमार एक किसान नेता को उसका कॉलर पकड़कर धकियाते नजर आ रहे हैं. बताते हैं कि किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष छत्रपाल थाने में धरना देने के लिए बैठे थे. तभी एसओ ने गैर जमानती वारंट दिखाकर किसान नेता को हिरासत में लिया और जेल भेज दिया गया. किसान नेता के परिजनों का आरोप है की इस वारंट को लेकर उन्हें कोई नोटिस तक नहीं मिला. पुलिस ने किसान नेता के साथ गलत व्यवहार किया.

थाने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर बैठे थे धरना देने

बताते हैं कि नांगल थाने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए संयुक्त किसान मजदूर के संगठन के जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह और किसान-मजदूर संगठन के कार्यकर्ता मंगलवार को धरना-प्रदर्शन कर रहे थे. संगठन ने पुलिस को चेतावनी देते हुए 15 फरवरी को थाने में महापंचायत का ऐलान भी किया था. पहले तो पुलिसकर्मियों ने जिलाध्यक्ष को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस और किसान संगठन के लोगों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई. पुलिस ने जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह को हिरासत में ले लिया और अन्य किसानों को लाठी फटकारकर खदेड़ दिया. बाद में नांगल थानाध्यक्ष अशोक कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

जो वीडियो सामने आया है, उसमें एसओ अशोक कुमार किसान नेता का कॉलर पकड़ ले जा रहे हैं. इसमें एसओ की दबंगई देखने को मिली. साथ ही अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया गया. पुलिस का कहना है कि किसान नेता के खिलाफ कोतवाली पुलिस के पास गैरजमानती वारंट है. पुलिस को उनकी तलाश थी. उन्हें हिरासत लेकर बिजनौर पुलिस को सौंपा गया है. जहां से बीती देर रात जेल भेज दिया गया है. वहीं किसान नेता के साथ अभद्रता को लेकर पुलिस कुछ नहीं कह रही है.

यह भी पढ़ें : बच्चे का अपरहण करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, घरवालों से मांग रहे थे फिरौती

यह भी पढ़ें : अनोखी प्रेम कहानी; युवती ने सहेली को बनाया पति, जिद के आगे घरवाले भी राजी

Last Updated :Feb 7, 2024, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.