ETV Bharat / state

कहीं शक के कारण तो नहीं हुई अफसाना की हत्या? वायरल फोटो ने पुलिस को उलझाया, गिरफ्त से बाहर आरोपी - Afsana Death Case Haldwani

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 15, 2024, 6:46 PM IST

Afsana Death Case Haldwani
अफसाना की हत्या

Afsana Death Case Haldwani हल्द्वानी के अफसाना की हत्या के पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस की टीम हत्या आरोपी अफसाना के पति सौरभ की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. उसका पति अपने दो बच्चों को लेकर फरार है. वहीं, इस बीच अफसाना का एक युवक के साथ घूमने की तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल फोटो की वजह पुलिस से उलझ गई है.

हल्द्वानी: रामपुर रोड स्थित नीलांचल कॉलोनी में मिली अफसाना की लाश मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है. अफसाना की मौत मामले में पति के फरार होने से हत्या की असल वजह साफ नहीं हो पाई है. इस बीच अफसाना से जुड़ा एक फोटो के वायरल होने से मामला उलझ गया है. फिलहाल, अफसाना की हत्या की वजह शक करना बताया जा रहा है.

गौर हो कि बीती 10 अप्रैल को नीलांचल कॉलोनी में एक मकान में अफसाना उर्फ आस्था का शव मिला था, लेकिन न तो उसका पति सौरभ वहां था और न उसके बच्चे. अफसाना के पिता ने भी सौरभ पर हत्या का आरोप लगाया है. मामले की जांच के बीच अब एक नया मोड़ सामने आ गया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतका की एक फोटो सामने आई है, जो शिवरात्रि के दिन की बताई जा रही है.

इस फोटो में एक युवक भी नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि वायरल होने के बाद फोटो पति सौरभ तक पहुंच गई थी. इसके बाद 8 अप्रैल को सौरभ हल्द्वानी पहुंचा था. उसी रात 12 बजे सौरभ और अफसाना के बीच विवाद होने की बात भी बताई जा रही है. इसके बाद सौरभ अपनी पत्नी अफसाना की हत्या करने के बाद सुबह करीब 4 बजे कमरे को बाहर से बंद कर चला गया था.

वो अपने साथ दोनों बेटियों को भी ले गया. 10 अप्रैल को कमरे से अफसाना का शव मिला था. ऐसे में आशंका है कि कहीं यही फोटो अफसाना की हत्या की वजह तो नहीं बनी? मामले की जांच कर रहे पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है.

बताया जा रहा है कि सौरभ ने अपने परिवार वालों से बगावत कर 8 साल पहले मुस्लिम समुदाय की अफसाना से शादी की थी, उसकी दो बेटियां भी हैं, लेकिन 8 अप्रैल की रात सौरभ अपनी पत्नी को हत्या करने के बाद से फरार है. पुलिस की मानें तो सौरभ की गिरफ्तारी के बाद ही अफसाना की हत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा.

संबंधित खबरें भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.