ETV Bharat / state

अफसाना मौत मामले में बड़ा खुलासा, गला घोंट कर की गई थी हत्या, आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस - Afsana Murder Case Haldwani

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 12, 2024, 9:30 PM IST

Afsana Murder Case Haldwani
अफसाना मौत मामले में बड़ा खुलासा

Afsana Murder Case Haldwani हल्द्वानी के अफसाना मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. अफसाना की गला घोंट कर हत्या की गई थी. ऐसे में पुलिस अब आरोपी पति की सरगर्मी से तलाश में जुट गई है.

हल्द्वानी: बीती 10 अप्रैल को टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र नीलांचल कॉलोनी में मृत मिली महिला के मामले में नया खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अफसाना की गला घोंट कर हत्या की गई थी. फिलहाल, मामले में आरोपी पति सौरभ राज अपनी दोनों बेटियों के साथ फरार चल रहा है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

बता दें कि मूल रूप उधम सिंह नगर के रुद्रपुर निवासी सौरभ राज अपनी पत्नी अफसाना और दो बेटियों अलीशा (उम्र 5 वर्ष) और इबरा (उम्र 3 वर्ष) के साथ नीलांचल कॉलोनी डहरिया, हल्द्वानी में किराए के कमरे में रहता था. बीती 10 अप्रैल को कमरे में अफसाना की सड़ी-गली लाश मिली थी. जिसके बाद ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और तहकीकात में जुट गई थी.

वहीं, पुलिस पूरे मामले को हत्या से जोड़कर देख रही थी. इतना ही नहीं अफसाना के मायके और ससुराल पक्ष के लोग पोस्टमार्टम के बाद उसकी लाश को अपने घर नहीं ले जा रहे थे, लेकिन काफी दबाव के बाद ससुराल पक्ष वाले उसके शव को अपने साथ ले गए. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने पर पता चला है कि अफसाना की गला घोंटकर हत्या की गई थी.

नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि फिलहाल पूरे मामले की खुलासे के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है. आरोपी अपने दो बच्चों के साथ फरार चल रहा है. जल्द ही आरोपी सौरभ को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि 7 फरवरी को आरोपी सौरभ राज अपने बहन के घर भी पहुंचा था, जहां उसने अपनी बहन के घर भी झगड़ा किया था. जिसके बाद 8 फरवरी को वो हल्द्वानी पहुंचा.

जहां पत्नी से विवाद होने पर उसने उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी और दोनों बच्चों को अपने साथ रात में ही लेकर फरार हो गया. वहीं, 10 अप्रैल को घर में बदबू आने के बाद मकान मालिक को पता चला कि अफसाना की लाश कमरे में पड़ी हुई है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस सड़ी गली हालत में महिला की लाश को बरामद किया था.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.