ETV Bharat / state

‘पहली बार कांग्रेस परिवार खुद को नहीं करेगा वोट’ कांग्रेस की स्थिति पर बोले PM मोदी - PM Modi on Congress

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 22, 2024, 4:33 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

PM Modi on Congress: पीएम ने कहा कि कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि ये शाही परिवार आजादी के बाद पहली बार दिल्ली में कांग्रेस को वोट नहीं देगा. अगर ये शाही परिवार कांग्रेस को वोट नहीं देता है तो फिर आपसे वोट मांगने का उनके पास क्या अधिकार है. जहां कांग्रेस का ये शाही परिवार रहता है वहां ये चुनाव ही नहीं लड़ रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव में पहली बार ऐसा होगा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व अन्य कांग्रेस नेता जिनका मतदाता पहचान पत्र नई दिल्ली इलाके का है, वह अपनी पार्टी के प्रत्याशी को वोट नहीं डाल सकेंगे. क्योंकि नई दिल्ली लोकसभा सीट पर इस बार कांग्रेस का कोई प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ रहा है. इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी (AAP) के खाते में यह सीट गई है और यहां से AAP ने सोमनाथ भारती को उम्मीदवार बनाया है.

ETV भारत ने इस संबंध में सबसे पहले स्टोरी ब्रेक की थी. अब रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान यह बात मंच से राजस्थान की जनता से साझा किया. नई दिल्ली क्षेत्र में रहने वाले कांग्रेस नेताओं द्वारा इस बार पार्टी को वोट नहीं करने पर अब पीएम ने कहा "कांग्रेस आजादी के इतिहास में पहली बार होगा जब दिल्ली में कांग्रेस का शाही परिवार, कांग्रेस को वोट नहीं देगा." ऐसा क्यों हो रहा? जानिए.

कांग्रेस के शीर्ष नेता क्यों नहीं डाल सकेंगे वोट? दिल्ली में लगातार 10 वर्षों से लोकसभा चुनाव हार रही कांग्रेस ने इस बार चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया है. दिल्ली की कुल सात लोकसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी चार लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, कांग्रेस तीन लोकसभा सीटों पर. आम आदमी पार्टी के खाते में जो लोकसभा सीट गई है वह है नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली.

वहीं कांग्रेस के पास चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट है. नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से ही पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा मतदाता हैं. प्रत्येक चुनाव में यह सभी वोट भी देने जाते हैं, लेकिन इस बार कांग्रेस का कोई प्रत्याशी सीट पर नहीं होगा. तो अगर यह वोट देने जाते हैं तो वह वोट आम आदमी पार्टी प्रत्याशी को देना इनकी मजबूरी होगी.

कब है नई दिल्ली लोकसभा सीट पर वोटिंग? दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होने हैं और नतीजा 4 जून को आएंगे. इसी दिन नई दिल्ली लोकसभा सीट के लिए वोटिंग होगी और कांग्रेस के शीर्ष नेता वोट डालने जाएंगे.

यह भी पढ़ें- राजनैतिक दबाव में आकर झूठे और गलत बयान दे रहे..., CM केजरीवाल ने तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को लिखा लेटर

नई दिल्ली में कहां रहता है गांधी परिवार और कहां करते हैं वोट? कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी नई दिल्ली क्षेत्र में रहती है. वह निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र में वोट डालती हैं. वहीं, कांग्रेस के नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी औरंगजेब लेन स्थित मतदान केंद्र पर वोटिंग करते हैं. उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ लोदी स्टेट इलाके में वोटिंग करते हैं. यह सभी इलाके नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं और इस बार इस सीट पर कांग्रेस की जगह आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सोमनाथ भारती मैदान में है.

नई दिल्ली लोकसभा सीट पर अब तक किसका रहा है दबदबा? नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का गठन वर्ष 1951 में हुआ था. अब तक कांग्रेस यहां से सात बार चुनाव जीत चुकी है. 1952 से लेकर 2019 तक कांग्रेस ने यहां हर बार चुनाव लड़ा है. पार्टी सात बार यहां से जीती है. वर्ष 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में अजय माकन जो अभी पार्टी के कोषाध्यक्ष हैं, वे यहां से सांसद निर्वाचित हुए हैं. उसके बाद वर्ष 2014 और 2019 में मीनाक्षी लेखी यहां से बीजेपी की सांसद निर्वाचित हुई है. अबकी बार बीजेपी ने मीनाक्षी लेकर की जगह सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को प्रत्याशी बनाया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस परिवार के वोट को लेकर क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के राज्यसभा सदस्य बनने पर तंज करते हुए कहा कि जो लोग चुनाव नहीं जीत सकते वे मैदान से भाग कर राजस्थान से राज्यसभा में आए हैं. प्रधानमंत्री ने राजस्थान के बांसवाड़ा डूंगरपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शाही परिवार आजादी के बाद पहली बार अपनी पार्टी की उम्मीदवार को वोट नहीं देगा ऐसे में उसे लोगों से वोट मांगने का कोई हक नहीं है.

यह भी पढ़ें- 'हम दिल्ली की सभी सात सीटें जीतेंगे' बीजेपी नेता प्रवीण खंडेलवाल ने किया दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.