ETV Bharat / state

PM मोदी का बड़ा तोहफा, किशनगंज में NJP-Patna वंदेभारत एक्सप्रेस का करेंगे उद्घाटन

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 11, 2024, 9:50 AM IST

एनजेपी पटना वंदेभारत एक्सप्रेस
एनजेपी पटना वंदेभारत एक्सप्रेस

NJP-Patna Vande Bharat Express: बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से पटना तक जाने वाली एनजेपी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

किशनगंज: बिहारवासियों को पीएम मोदी एक और बड़ी सौगात देंगे. दरअसल पीएम मंगलवार को किशनगंज में एनजेपी-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस का सुबह 9 बजे उद्घाटन करेंगे. वंदे भारत एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से किशनगंज के रास्ते पटना पहुंचेगी. उद्घाटन के बाद सुबह 10:15 में किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी, जहां दो मिनट ठहराव के बाद पटना के लिए रवाना हो जायेगी.

इस रूट पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेन: किशनगंज से राजधानी पटना की दूरी को तय करने में राजधानी एक्सप्रेस 8 घंटे 40 मिनट और पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति 8 घंटे 50 मिनट का समय लेती है. लेकिन न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 7 घंटे से भी कम समय में लगभग 470 किमी की दूरी तय करेगी. सप्ताह में यह ट्रेन छह दिन चलेगी. जानकारी के मुताबिक सुबह 6.15 बजे यह ट्रेन किशनगंज स्टेशन पहुंचेगी और 12.10 बजे पटना पहुंचेगी.

NJP-Patna वंदेभारत एक्सप्रेस
NJP-Patna वंदेभारत एक्सप्रेस

उद्घाटन की तैयारी में रेल प्रशासन: उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर किशनगंज रेलवे स्टेशन में रेल प्रशासन व्यापक पैमाने पर तैयारी में जुटा हुआ है. समारोह में पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. साथ ही जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उद्घाटन समारोह में भी मौजूद रहेंगे. इस ट्रेन के शुभारंभ होने की खबर से जिले वासियों में हर्ष का माहौल है.

पहले हो चुका है सफल ट्रायल: न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच चलने के दौरान यह ट्रेन किशनगंज, कटिहार जंक्शन, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा, बख्तियारपुर और पटना साहेब जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. बता दें कि न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन और पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का सफल ट्रायल किया जा चुका है. इस ट्रेन ने बीते मंगलवार अपना ट्रायल रन पूरा किया. जिसके सफलता के बाद आज इसे हरी झंडी दिखाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी! पटना से अयोध्या होकर लखनऊ तक चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.