ETV Bharat / state

फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी ने उड़ाई भाजपा और कांग्रेस की नींद, बड़े उलटफेर के मिल रहे संकेत - Phalodi Satta Bazar Prediction MP

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 7:10 PM IST

Updated : May 25, 2024, 9:23 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 में मध्यप्रदेश में बीजेपी को झटका लग सकता है. फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार एमपी में बीजेपी की सीटें घटेंगी. ये संख्या 5 से लेकर 7 तक हो सकती है. सट्टा बाजार के साथ ही राजनीति के जानकारों ने बीजेपी खेमे में टेंशन पैदा कर दी है.

Phalodi Satta Bazar Prediction MP
मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी (ANI)

भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव परिणाम 4 जून को आएगे. इस बीच सट्टा बाजार भी सक्रिय है. सट्टा बाजार के अनुसार मध्यप्रदेश में बीजेपी के मिशन-29 को करारा झटका लग सकता है. कम से कम 10 सीटों पर बीजेपी को खतरा है. इनमें से 6 सीटों पर कांग्रेस को आगे बताया जा रहा है. मध्यप्रदेश में बीजेपी को 2019 के लोकसभा चुनाव में 28 सीटें मिली थीं. लेकिन फलोदी सट्टा बाजार के ताजा अनुमान में भाजपा की सीटें घटती दिख रही हैं. सट्टा बाजार के मुताबिक मध्यप्रदेश में कांग्रेस मुरैना, मंडला, ग्वालियर, झाबुआ, छिंदवाड़ा और राजगढ़ सीटों पर जीतती दिख रही है. इसके अलावा सतना, सीधी, भिंड व रतलाम में ऊंट किसी भी करवट बैठ सकता है.

बीजेपी का मिशन 29 अब असंभव लगता है

बीजेपी भले ही मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर विजय पताका फहराने का दावा कर रही है. लेकिन बीजेपी नेता ही दबी जुबां में इस बार कुछ सीटें घटने पर हामी भर रहे हैं. कांग्रेस भी इस बार 5 से 6 सीटों पर जीतने का दावा कर रही है. हालांकि कांग्रेस नेता 10 से 12 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं. लेकिन अनौपचारिक बातचीत में कांग्रेस नेता कम से कम 5 सीटों पर जीतने का दम भरते हैं. सट्टा बाजार ने कांग्रेस के दावों में दम भर दी है. खासकर फलोदी सट्टा बाजार के दावे से कांग्रेस में खुशी की लहर है.

एमपी में कांग्रेस 6 से 7 सीटें जीत सकती है

फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक मध्यप्रदेश में कांग्रेस 6 से 7 सीटें जीतने की स्थिति में है. साथ ही फलोदी के बाद अब इंदौर सट्टा बाजार द्वारा बताए जा रहे आंकड़ों ने बीजेपी में अंदर ही अंदर हलचल मचाकर रख दी है. इंदौर सट्टा बाजार के अनुसार एमपी की 7 सीटों पर बीजेपी व कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला है. ये सीटें हैं छिंदवाड़ा, राजगढ़, झाबुआ, मंडला, सतना, ग्वालियर और मुरैना. जानकार भी बताते हैं कि ग्वालियर-चंबल अंचल में कांग्रेस का ग्राफ आगे दिख रहा है. इसके साथ ही मंडला से बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते पर खतरे के बादल हैं.

ALSO READ:

फलोदी सट्टा बाजार का ताजा अनुमान, UP-MP समेत कई राज्यों में उलटफेर, जानें दिल्ली में कौन किस पर भारी

मध्य प्रदेश में कांग्रेस चुनाव हारी तो लागू होगा प्लान-B, जीते तो- A, काउंटिंग के लिए स्पेशल फोर्स

छिंदवाड़ा में कांग्रेस के जीतने के आसार

मध्य प्रदेश की सबसे चर्चिच सीट छिंदवाड़ा में कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को हराने के लिए बीजेपी ने व्यापक रणनीति बनाई. लेकिन सट्टा बाजार के अनुसार छिंदवाड़ा से नकुलनाथ की जीत तय है. इसी प्रकार राजगढ़ से दिग्विजय सिंह को सट्टा बाजार आगे बता रहा है. गौरतलब है कि राजस्थान का फलोदी सट्टा बाजार भविष्यवाणी करने में बहुत आगे हैं. फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान कर्नाटक और हिमाचल के विधानसभा चुनाव में सटीक बैठे थे. वैसे भी राजनीति के जानकारों का कहना है कि इस बार मध्यप्रदेश में बीजेपी की सीटें कम होंगी. कितनी कम होंगी, ये साफ नहीं लेकिन कम से 7 सीटों पर बहुत कड़ा मुकाबला है.

Last Updated : May 25, 2024, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.