ETV Bharat / state

चुनाव के दौरान डीप फेक वीडियो पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर, सुनवाई कल - Petition regarding deep fake videos

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 1, 2024, 5:51 PM IST

Petition regarding deep fake videos
Petition regarding deep fake videos

Petition regarding deep fake videos: दिल्ली उच्च न्यायालय में डीप फेक वीडियो पर रोक के लिए एक याचिका दायर की गई है. साथ ही इस पर जल्द सुनवाई की मांग भी की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के मकसद से सर्कुलेट हो रहे डीप फेक वीडियो पर रोक की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. बुधवार को याचिकाकर्ता की ओर से वकील जयंत मेहता ने कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की. इसके बाद कोर्ट ने गुरुवार को इस पर सुनवाई करने का आदेश दिया.

दरअसल, जयंत मेहता ने लोकसभा चुनाव के दौरान डीप फेक वीडियो पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए निर्वाचन आयोग को निर्देश देने की मांग की. हाईकोर्ट ने निर्वाचन आयोग के वकील को भी इस बारे में निर्देश लेकर गुरुवार को कोर्ट को अवगत कराने को कहा है. याचिका वकीलों के एक संगठन ने दायर की है.

याचिका में कहा गया है कि डीप फेक वीडियो हटाने में समय लगता है और तब तक जिसका वीडियो जारी किया गया होता है, उसका काफी नुकसान हो चुका होता है. डीफ फेक वीडियो से गलत नैरेटिव काफी तेजी से फैलाता है.

यह भी पढ़ें-अमित शाह फेक वीडियो केस: कांग्रेस MLA जिग्नेश मेवानी का पीए और AAP कार्यकर्ता अरेस्ट, 16 लोगों को समन

साथ ही कहा गया कि वर्तमान आईटी एक्ट ऐसे मामलों से निपटने में सक्षम है, लेकिन कार्रवाई होने में काफी समय लगता है. बता दें, हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसके बाद कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था. इसे लेकर कुछ राज्यों की पुलिस जांच कर रही है और आरोपियों को नोटिस जारी किया गया है. अमित शाह के पहले भी कई नामी हस्तियों के डीप फेक वीडियो जारी किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें-तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल को जान का खतरा, AAP के आरोपों पर अमित शाह का पलटवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.