ETV Bharat / state

एक ही दिन में गुलदार ने दो बच्चों को बनाया निवाला, लोगों में जबरदस्त आक्रोश, ट्रेंकुलाइज करने में जुटा महकमा

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 5, 2024, 7:14 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 6:22 AM IST

Guldar terror in Srinagar श्रीनगर में स्थानीय लोगों ने वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जाम लगाया. लोगों ने गुलदार के हमले में दो बच्चों के मौत के पीछे वन विभाग की लापरवाही बताई. प्रमुख वन संरक्षक ने आदमखोर गुलदार को पिंजरे में पकड़ने और ट्रेंकुलाइज करने में असफल रहने पर उसे मारने की इजाजत दे दी है.

SRINAGAR
श्रीनगर

श्रीनगर में स्थानीय लोगों ने वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया.

श्रीनगरः पौड़ी के श्रीनगर में गुलदार के हमले में 24 घंटे के भीतर दो बच्चों की मौत के बाद वन विभाग के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ गया है. सोमवार को गुस्साए स्थानीय लोगों ने बुगाड़ी रोड को जाम कर दिया और वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने आरोप लगाया कि स्थानीय लोग कई बार इलाके में गुलदार होने की सूचना वन विभाग को दे चुके हैं. लोगों ने इलाके में पिंजरा लगाने की मांग भी की. लेकिन विभाग लापरवाह बना रहा. लोगों ने करीब 2 घंटे तक रोड को बंद रखा.

SRINAGAR
पकड़ने और ट्रेंकुलाइज में असफल होने पर मिली मारने की इजाजत.

स्थानीय निवासी शांति चौधरी ने कहा कि वन विभाग की गलती के कारण 24 घंटे के भीतर दो बच्चों की जान चली गई. लोगों ने विभाग को इलाके में गुलदारों के होने की जानकारी दी थी. वहीं, लोगों को समझाने पहुंचे श्रीनगर नायब तहसीलदार ने बताया कि इलाके में झाड़ी काटने और स्ट्रीट लाइट लगवाने के आदेश दे दिए गए हैं. मृतक बच्चे के परिजनों को 6 लाख में से प्रथम राहत में 1 लाख 80 हजार रुपये की सहायता राशि वन विभाग की तरफ से दे दी गई है.

खाली पड़े घर में धमका गुलदार.

नागदेव रेंज के रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया कि अब तक श्रीनगर के विभिन्न इलाकों से मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में 12 से अधिक गुलदार होने की सूचना है. इसलिए लोगों को सचेत रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रात के समय बाहर ना निकले. बुजुर्गों और बच्चे को रात के समय अकेले बाहर ना जाने दें. गुलदारों को पकड़ने के लिए विभाग उचित कार्रवाई कर रहा है. वहीं, प्रमुख वन संरक्षक डॉ. समीर सिन्हा ने आदमखोर गुलदार को पिंजरे में पकड़ने और ट्रेंकुलाइज करने में असफल रहने पर उसे मारने की इजाजत दे दी है.

खाली पड़े घर में घुसा गुलदार: बारिश, ठंड और पलायन के कारण खाली पड़े घर में अब जंगली जानवरों का डेरा बनना शुरू हो गया है. सोमवार को पौड़ी ब्लॉक के थपलियाल गांव में ऐसे ही एक खाली पड़े घर में गुलदार धमक गया. गनीमत रही कि गुलदार ने इस बीच किसी को निवाला नहीं बनाया. ग्रामीण सुदर्शन सिंह थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में ही एक खाली पड़े पुराने मकान में गुलदार घुस गया. आसपास के ग्रामीणों ने जब खाली मकान के आस पास गुलदार की चहलकदमी देखी तो गांव में अफरातफरी मच गई.

जैसे ही गुलदार फिर से कमरे में घुसा, इसी बीच सुदर्शन ने हिम्मत जुटाते हुए कमरे को बाहर से लॉक कर दिया. साथ ही ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी. जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को कमरे के बाहर निकालकर पिंजरे में कैद कर लिया. पौड़ी रेंज नागदेव के रेंज अधिकारी ललित मोहन नेगी ने बताया कि गुलदार की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और समय रहते उसका रेस्क्यू कर रेंज कार्यालय लाया गया. बताया कि गुलदार युवा और काफी स्वस्थ भी है. जिसे मेडिकल जांच के बाद रेस्क्यू सेंटर भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में गुलदारों के हमले में एक ही दिन में 2 बच्चों की मौत, 127 स्कूल 2 दिन के लिए बंद, पिंजरे और ट्रैप कैमरे लगाए

Last Updated :Feb 6, 2024, 6:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.