ETV Bharat / state

हल्द्वानी में पेयजल की समस्या से लोग हलकान, खाली बर्तन लेकर जताया विरोध - Haldwani water problem

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 7, 2024, 5:41 PM IST

Updated : Apr 7, 2024, 6:33 PM IST

Haldwani Water Problem हल्द्वानी में कई क्षेत्रों में पानी की समस्या से लोग हलकान है. लोगों को आए दिन पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. जिसके बाद शहर के राजेन्द्र नगर वार्ड के लोग पानी के लिए सड़कों पर उतरे.

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानी में पेयजल की समस्या से लोग हलकान

हल्द्वानी: गर्मी शुरू होते ही हल्द्वानी के कई क्षेत्रों में पीने की पानी संकट खड़ा हो गया है. शहर के राजेन्द्र नगर वार्ड नम्बर 12 में पिछले एक महीने से पेयजल संकट से लोग परेशान हैं. जिसके बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है.सामाजिक कार्यकर्ता युवा नेता हेमंत साहू की अगवाई में स्थानीय लोगों ने खाली बर्तनों लेकर जल संस्थान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही जल्द पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की.

लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि पिछले एक महीना से उनके क्षेत्र में पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया है. अधिकारियों को कई बार अवगत करा दिया है, लेकिन जल संस्थान द्वारा पीने के पानी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है. जल संस्थान पानी का बिल तो ले रहा है, लेकिन पानी उपलब्ध नहीं कर रहा है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राजेंद्र नगर के करीब 100 से अधिक परिवारों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत साहू ने कहा कि पेयजल की नई लाइन के निर्माण के लिए तहसील दिवस से लेकर विभाग तक कई आवेदन किए गए.
पढ़ें-विकासनगर के माक्टी पोखरी में पेयजल किल्लत से जूझ रहे ग्रामीण, आंख मूंद कर बैठा विभाग

लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों का जनहित में कोई ध्यान नहीं है. ऐसे अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा.गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर और ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या बढ़ती जा रही है. गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर के बजूनियाहल्दू, हिम्मतपुर भगवानपुर तल्ला, दमुवाढूंगा और साबरी मस्जिद में भी पानी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में संस्थान की ओर से टैंकरों से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. लेकिन इसके बाद भी लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है.

Last Updated :Apr 7, 2024, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.