ETV Bharat / state

दुर्ग में करंट से ससुर और बहु की मौत, पुलिस जांच में जुटी

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 19, 2024, 6:04 PM IST

दुर्ग के गंजपारा में करंट की चपेट में आने से बहू और ससुर की दर्दनाक मौत हो गई है. सिटी कोतवाली थाना पुलिस केस दर्ज कर हादसे की जांच में जुटी है.

Death by Electrocution
करंट से मौत

करंट की चपेट में आने से ससुर और बहु की मौत

दुर्ग : शहर में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजपारा में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक घर में आज सुबह करंट की चपेट में आने से बहू और ससुर की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल भेज गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुटी है.

कैसे हुआ हादसा ? : मंगलवार की सुबह गंज पारा के उड़िया बस्ती में रहने वाली मंजू सोनकर घर के पीछे लोहे की पाइप में रोजाना की तरह कपड़ा सुखाने पहुंची. इसी दौरान बिजली के टूटे तार से चिपक गई. जिसके बाद ससुर शेखर सोनकर ने बहु को छुड़ाने के लिए कोशिश की, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गए. जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल भेज गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना को शुरू कर दिया है.

"दुर्ग सिटी कोतवाली थाना प्रभारी महेश ध्रुव बताया, कल शाम आंधी तूफान के कारण बिजली का तार टूटे गया था. जिसके संपर्क में आने से मंजू और उसके ससुर शेखर सोनकर की मौत हो गई है." - महेश ध्रुव, टीआई, सिटी कोतवाली थाना

घटना की जांच में जुटी पुलिस: मृतकों का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है. सुसर शेखर सोनकर बाजार में सब्जी का व्यवसाय करता था. वहीं मृतिका मंजू सोनकर का पति पेंटर है. घर में उनके दो बच्चे भी हैं. घटना के बाद पुलिस इस पूरी घटना की जांच में जुटी है.

इस बात के लिए भाई बहन ने पिता को इतना मारा कि मौत हो गई
कबीरधाम में नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाया, रायपुर में किया रेप, आरोपी गिरफ्तार
भिलाई में कथित पूर्व प्रेमिका पर युवक ने किया जानलेवा हमला, कहा- "तू मेरी है "
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.