ETV Bharat / state

शिवहर में वैश्य और कुशवाहा समाज के लोगों ने लवली आनंद को दही और लड्डू से तौला, जीत का दिया आशीर्वाद - lovely anand

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 14, 2024, 7:25 AM IST

Sheohar Lok Sabha Seat: शिवहर से एनडीए उम्मीदवार लवली आनंद के समर्थकों ने उन्हें लड्डू और दही से तौल कर अपनी खुशी जाहिर की और जीत का आशिर्वाद दिया. इस दौरान लवली आनंद ने भी लोगों द्वारा दिए गए प्यार को सूद समेत वापस करने की बात कही.

लवली आनंद को लड्डू और दही से तौला
लवली आनंद को लड्डू और दही से तौला (ETV Bharat)

पूर्व सांसद लवली आनंद (ETV Bharat)

शिवहर: इस बार का लोकसभा चुनाव दिनों दिन परवान चढ़ता जा रहा है. पार्टियों के साथ-साथ समर्थक भी अपने पसंदीदा प्रत्याशी को जिताने के लिए मेहनत कर रहे हैं. शिवहर से NDA प्रत्याशी लवली आनंद को क्षेत्र के वैश्य और कुशवाहा समाज के लोगों द्वारा लड्डू और दही से तौल कर जीत का आशिर्वाद दिया गया. इस दौरान लवली आनंद ने सभी के प्रति आभार जताया.

लड्डू और दही से तौली गईं लवली आनंद: दरअसल जनसंपर्क अभियान के तहत लवली आनंद को रीगा विधानसभा के सोनुउल गांव में वैश्य समाज के लोगों लड्डू से तोला, वहीं कोढ़िया राय में कुशवाहा समाज की ओर से दही से तोल कर विजयी होने का आशीर्वाद दिया गया. इस दौरान लोगों ने बताया कि 'किसी भी शुभ कार्य में दही और लड्डू का अपना महत्व है, इसलिए लवली आनंद को दही और लड्डू से तोला गया है.'

लवली आनंद ने जनता का जताया आभार: इस दौरान NDA उम्मीदवार लवली आनंद ने भी अपने समर्थकों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने जो आशीर्वाद दिया है, उसे सूद समेत विकास कर वापस करूंगी. इसलिए अब एक बार फिरसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में मतदान कर उन्हें मौका दें, ताकि वह क्षेत्र का विकास कर सके.

"अबकी बार हैट्रिक लगानी है और फिर मोदी सरकार 400 पार पूरा करना है. क्षेत्र और देश के विकास के लिए एक बार फिर एनडीए को 400 पार करना है. इसलिए सभी से अपील है कि हमारे पक्ष में मतदान करें"- लवली आनंद, एनडीए प्रत्याशी

आनंद मोहन ने भी अपनी पत्नी के लिए मांगा वोट: वहीं NDA उम्मीदवार के समर्थन में जदयू के जिला प्रभारी राणा रणधीर सिंह के नेतृत्व में पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बेलसंड के कई गावों का दौरा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करने के लिए लवली आनंद को वोट करने की अपील की.

ये भी पढ़ें:

'लालू जी का खाता पिछली बार भी नहीं खुला था, इस बार भी नहीं खुलेगा'- शिवहर में बोले, सम्राट चौधरी - lok sabha election 2024

बच्चों के साथ नामांकन करने पहुंचीं लवली आनंद, बोलीं- 'बाहुबली नहीं कलमबली हैं आनंद मोहन' - Lovely Anand Files Nomination

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.