ETV Bharat / state

दिल्ली में धूल फांक रहे वॉटर एटीएम, एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने कहा- जल्द होगी मरम्मत - Malfunction of water ATMs

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 13, 2024, 8:25 PM IST

Malfunction of water ATMs
Malfunction of water ATMs

Malfunction of water ATMs: दिल्ली में लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए वॉटर एटीएम लगाए थे, लेकिन इनके खराब होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस पर एनडीएमसी उपाध्यक्ष का बयान भी सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर..

वॉटर एटीएम के खराब होने से लोगों को हो रही परेशानी

नई दिल्ली: राजधानी में भीषण गर्मी से सभी परेशान हैं. ऐसे में लोगों के लिए पानी सबसे उपयुक्त पेय पदार्थ बन जाता है. लोगों की सहूलियत के लिए एनडीएमसी द्वारा दिल्ली में जगह-जगह वॉटर एटीएम मशीन लगाई थी. लेकिन वर्तमान में ये वॉटर मशीन धूल फांक रहे हैं. इनमें से कुछ पर तो ताला लटका हुआ है. इनसे पानी न मिल पाने के चलते लोगों को दुकानों से खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है.

इस दौरान एक ऑटो चालक ने कहा कि इन वॉटर एटीएम में पानी की उपलब्धता न होने के चलते हमें काफी परेशानी होती है. इसे लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. यह वॉटर एटीएम एनडीएमसी का भ्रष्टाचार है. एनडीएमसी अधिकारियों को इस बारे में विचार करना चाहिए. वहीं एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि पीने के पानी के लिए काफी दिक्कत होती है, लेकिन इसे लेकर कोई उपाय नहीं किया जा रहा है. ऐसा केवल कनॉट प्लेस ही नहीं, बल्कि आरएमएल हॉस्पिटल व अन्य जगहों का भी हाल है.

यह भी पढ़ें-Delhi Weather: दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत, IGI एयरपोर्ट से 17 फ्लाइट डायवर्ट

इस बारे में एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय से बातचीत की गई. उन्होंने बताया कि ये वॉटर एटीएम अलग-अलग ऑर्गेनाइजेशन द्वारा लगाए गए थे. हमने इसे लेकर एनडीएमसी अध्यक्ष को लेकर एक पत्र भी लिखा है. वॉटर एटीएम में लगातार चीजें चोरी हो रही थी, जिससे मशीनें खराब हो गई हैं. यह परेशानी कई जगहों पर सामने आई है. पूरा मामला हमारे संज्ञान में है. जल्द इन वॉटर एटीएम की मरम्मत कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें-भीषण गर्मी के बीच बेंगलुरु में बढ़ी केले के पत्तों की डिमांड, जानिए वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.