ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में पंजाब के सीएम भगवंत मान का रोड शो, बीजेपी पर किया जोरदार हमला, कहा- नेताओं को डरा दोगे लेकिन 140 करोड़ लोगों को कैसे डराओगे - Lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 9, 2024, 12:09 PM IST

Punjab cm road show: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कुरुक्षेत्र में मेगा रोड शो किया. 'जेल का जवाब वोट से देंगे' नारे के साथ जाट धर्मशाला से शुरु होकर पुराना बस स्टैंड तक रोड शो निकाला गया. उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और इंडिया गठबंधन के तहत कुरुक्षेत्र लोकसभा से उम्मीदवार डॉ. सुशील गुप्ता के पक्ष में प्रचार किया.

Punjab cm road show
पंजाब के सीएम भगवंत मान का रोड शो

कुरुक्षेत्र: लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है. लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी को हरियाणा में 10 लोक सभा सीटों में से एक लोकसभा सीट कुरुक्षेत्र दिया गया है. पार्टी ने हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अब कुरूक्षेत्र लोक सभा सीट पर चुनाव जीतने के लिए पूरी जान फूंक दी है. उसी क्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रोड शो किया और सुशील गुप्ता के पक्ष में वोट मांगे. राजनीतिक प्रेक्षकों के अनुसार भगवंत मान के दौरे से पार्टी जट सिख और जाट वोटर को साधने की कोशिश कर रही है.

जट सिख वोट बैंक पर नजर: अगर कुरुक्षेत्र लोकसभा की बात करें तो यहां पर जट सिख वोट करीब 4% है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी सिख जाति से संबंध रखते हैं तो ऐसे में पार्टी उनके जरिए जट सिख को अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा भगवंत मान का ससुराल भी कुरुक्षेत्र जिले के गांव गुमथला गड़ू में है. यह कुरुक्षेत्र लोकसभा का एक काफी बड़ा गांव है और इस गांव की हरियाणा की राजनीति में एक अलग ही पहचान है क्योंकि पूर्व मंत्री जसविंदर संधू इसी गांव के रहने वाले हैं.

जाट वोट बैंक पर भी पार्टी की नजर: जट सिख मतदाताओं के साथ जाट वोट को भी आम आदमी पार्टी अपने पक्ष में करना चाहती है. क्योंकि कुरुक्षेत्र लोकसभा में जाट समुदाय की सबसे ज्यादा वोट है. यहां पर करीब चार लाख से ऊपर जाट वोटर है तो ऐसे में अगर आम आदमी पार्टी इनमें से आधी वोट भी अपने पक्ष में कर पाती है तो उनकी यहां से जीत की संभावना बढ़ जाती है. राजनीतिक प्रेक्षकों के अनुसार हरियाणा में ज्यादातर जाट समाज के लोग भारतीय जनता पार्टी से नाराज हैं. इसकी मुख्य वजह यह है कि दो बार किसान आंदोलन हुआ और उनका दोनों बार ही प्रभाव हरियाणा में काफी रहा और जाट एक ऐसी जाति है जिनका मुख्य पेशा ही खेती है. इसी का फायदा उठाते हुए आम आदमी पार्टी और पंजाब के मुख्यमंत्री जट सिख मतदाताओं के साथ जाट समुदाय के वोट साधने में लगे हुए हैं.

बीजेपी पर जोरदार प्रहार: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि "भाजपा वाले सोचते हैं कि वो अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करके आम आदमी पार्टी को खत्म कर देंगे. लेकिन ये भाजपा की गलतफहमी है. अरविंद केजरीवाल को तो कैद कर लोगे, लेकिन उसकी सोच को कैसे कैद करोगे? अरविंद केजरीवाल जेल में हैं लेकिन उनका मन यहीं पर है". भगवंत मान ने कहा कि "मैं भाजपा वाले को कहना चाहता हूं कि 'हम वो पत्ते नहीं जो साख से टूटकर गिर जाएंगे, आंधियों से कह दो अपनी औकात में रहे’. मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया, अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया, कांग्रेस की बैंक खाते सीज कर दिए, हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया और ममता बनर्जी के यहां ईडी की रेड पड़ती है. इनको लगता है कि ये हमको डरा देंगे, लेकिन ये नेताओं को डरा देंगे लेकिन 140 करोड़ लोगों को कैसे डराओगे?"

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में जाट मतदाता सबसे ज्यादा, लेकिन अब तक जाट उम्मीदवार को नहीं मिली जीत

ये भी पढ़ें: हरियाणा की हॉट सीट कुरुक्षेत्र लोकसभा से संसद नायब सैनी ने अपने कितने वादे किए पूरे, लोगों की क्या है डिमांड, क्षेत्र के क्या हैं विशेष मुद्दे?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.