ETV Bharat / state

बांका में पल्सर से दो लूट की घटना, लोगों में दहशत, बदमाशों की खोज में जुटी पुलिस

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 14, 2024, 1:19 PM IST

बांका में लूट
बांका में लूट

Robbery In Banka: बांका में दो पल्सर पर सवार अपराधियों ने दो लूट की घटना को अंजाम दिया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुटी है. अपराधियों ने पिस्टल के बल पर लूट की है.

बांका: बिहार के बांका में पल्सर सवार बदमाशों ने दो लूट की घटना को अंजाम दिया है. पूरा मामला चांदन थाना क्षेत्र के सिलजोरी पंचायत के दो अलग-अलग जगहों का है. बाइक सवार अपराधी ने पिस्टल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है, जिससे लोगों की नींद हराम हो गयी है. दोनों घटना का आवेदन थाना में दिया गया है.

बंधन बैंक कर्मी से लूट: पहली घटना में बंधन बैंक कर्मी दीपन दास का आरोप है कि जब वह कोरिया गांव से वसूली कर वापस लौट रहे थे, तो कोरिया गांव से कुछ दूर आगे आने पर एक बड़े पत्थर के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच अपराधियों ने उसे रोक लिया और पिस्तौल सटाकर वसूली का 8600, उसका टैब और ब्लूटूथ सहित अन्य सामान छीन लिया. साथ ही साथ किसी को कहने पर जान मारने की भी धमकी दी.

ट्रैक्टर चालक से रुपए की छिनतई: वहीं दूसरी घटना शाम के पांच बजे के लगभग हुई, जहां भरतपुर राजस्थान निवासी दीपेंद्र कुमार ट्रैक्टर चालक जो गांव-गांव में जाकर पुआल की कुट्टी काटने का काम करता था. उसे गोड़ियारी से पांडेडीह पथ पर उसी काले और लाल रंग की पल्सर चालक ने यह कह कर पैलवा गांव की और ले गया कि स्कूल के पास कुट्टी कटवाना है. उसी के कहने पर जैसे ही वह अपना ट्रैक्टर लेकर पैलवा गांव स्कूल के पास पहुंचा तो पल्सर पर सवार युवकों ने उसका मोबाइल तोड़ दिया और उसके पास से 10 हजार रुपए छीन लिए.

"काले और लाल रंग की पल्सर चालक ने स्कूल के पास कुट्टी कटवाना है, बोल कर दूसरे तरफ ले गया. मेरे पास से नगद कमाया हुआ 10000 छीन लिया. साथ ही धमकी दी कि इस क्षेत्र में आकर काम करोगे तो तुम्हारी जान भी चली जाएगी. बाद में ट्रैक्टर की चाबी और मोबाइल टूटा हुआ वापस कर दिया." - दीपेंद्र कुमार, पीड़ित ट्रैक्टर चालक

पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत: डर से ट्रैक्टर चालक ने आसपास के लोगों को भी घटना के बारे में जानकारी नहीं दी. उसने सीधा थाना में जाकर अपना दुखड़ा सुनाया. एक ही अपराधी द्वारा दो अलग-अलग जगह पर इस प्रकार की घटना से आम लोगों में दहशत हो गया है. दिनदहाड़े इस प्रकार की घटना इस क्षेत्र में पहली बार हुई है.

पुलिस का बयान: इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया कि 'मामला दर्ज कर पल्सर वाले अपराधी की खोज की जा रही है. जल्दी ही वह पुलिस के पकड़ में होंगे. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है'.

ये भी पढ़ें: समस्तीपुर में लूट, सीएसपी संचालक को मारी गोली, अपराधी गैंग का एक साथी भी जख्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.